Guess Who: टीवी से लेकर बॉलीवुड में इस समय एक से एक चाइल्ड आर्टिस्ट हैं, जो अपनी क्यूट एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लेते हैं. ये सभी चाइल्ड आर्टिस्ट कम उम्र में ही अपनी कड़ी मेहनत से एक अलग पहचान बना रहे हैं. आज हम ऐसी ही एक चाइल्ड आर्टिस्ट की बात कर रहे हैं जो केवल 12 साल की है और छोटी सी उम्र में धमाल मचा रही है. आइए जानते हैं-
Inayat Verma: टीवी से लेकर फिल्मों तक आपने कई चाइल्ड आर्टिस्ट को तो देखा ही होगा, जो अपनी एक्टिंग से आपका मिनटों में दिल जीत लेते हैं. आज हम एक ऐसी चाइल्ड आर्टिस्ट की बात कर रहे हैं जो सिर्फ अपनी एक्टिंग से ही नहीं बल्कि कमाई में भी धमाल मचा रही है. इस चाइल्ड एक्ट्रेस को दर्शकों द्वारा काफी प्यार दिया जा रहा है. अब तक ये एक्ट्रेस बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं. हाल ही में इस एक्ट्रेस को अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म में देखा गया है.
अगर आप अभी भी इस मासूम एक्ट्रेस को नहीं पहचान पाए हैं तो बता दें कि हम इनायत वर्मा की बात कर रहे हैं. इनायत ने हाल ही में रेमो डिसूजा की फिल्म 'बी हैप्पी' में एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रही हैं. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, राघव जुयाल, नोरा फतेही, हरलीन सेठी जैसे कलाकार हैं. फिल्म ने अच्छी कमाई की है. वहीं फिल्म में इनायत की एक्टिंग ने भी सबको हिलाकर रख दिया है.
इनायत वर्मा ने 4 साल की उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत कर दी थी और अब 12 साल की उम्र में बड़ी-बड़ी हसीनाओं को टक्कर देती हैं. उनका जन्म अप्रैल 2012 में लुधियाना में मोहित वर्मा और मोनिका वर्मा के घर हुआ था. इनायत वर्मा को 4 साल की उम्र में रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' में देखा गया था. इस शो की वह फाइनलिस्ट में से एक थीं. इसके बाद उन्हें कई शो में देखा गया और उन्होंने विराट कोहली का एक इंटरव्यू भी लिया था.
एक्ट्रेस केवल शो और इंटरव्यू तक ही नहीं रुकी, इसके बाद उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में जगह बनाई. इनायत को लूडो, शाबाश मिठू, अजीब दास्तां और तू झूठी मैं मक्कार में भी देखा गया है. उनकी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इस रोल में उन्होंने रणबीर कपूर की भांजी का रोल निभाया था. हाल ही में इनायत अभिषेक बच्चन के साथ 'बी हैप्पी' में नजर आईं और लोगों का दिल जीता.
क्यूट एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 161K फॉलोअर्स हैं, जबकि उनके यूट्यूब पर 6,77K फॉलोअर्स हैं. बता दें कि इनायत ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उनसे उनकी इच्छा के बारे में पूछा गया तो इनायत ने कहा कि वो भविष्य में मशहूर लोग शाहरुख खान और प्रीति जिंटी से मिलना पसंद करेंगी. लाइफस्टाइल एशिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इनायत की कुल नेटवर्थ 13 करोड़ रुपये है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़