Advertisement
trendingPhotos2961635
Hindi NewsPhotosबॉलीवुड इंडस्ट्री का सबसे खूंखार विलेन, खौफ से कांपते थे लोग, हीरो से ज्यादा थी फीस, खुद चलाते थे अपनी कार, नहीं था कोई स्टाफ, पहचाना?
photoDetails1hindi

बॉलीवुड इंडस्ट्री का सबसे खूंखार विलेन, खौफ से कांपते थे लोग, हीरो से ज्यादा थी फीस, खुद चलाते थे अपनी कार, नहीं था कोई स्टाफ, पहचाना?

Guess Who: बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से एक खूंखार खलनायक विलेन रह चुके हैं. एक विलेन तो ऐसा था जिसकी मौजूदगी हीरो में भी खौफ पैदा कर देती थी और अपनी फिल्मों में ये विलेन लीड एक्टर के हीरो से भी ज्यादा पैसा मेकर्स से वसूलते थे. इस खलनायक एक्टर ने अपने पास ना तो कोई ड्राइवर रखा था और ना ही कोई सेक्रेटरी. चलिए जानते हैं कौन है इंडस्ट्री का ये खलनायक.   

फिल्म इंडस्ट्री का सबसे खूंखार विलेन

1/5
फिल्म इंडस्ट्री का सबसे खूंखार विलेन

Guess Who: फिल्म इंडस्ट्री में अब तक के दौर में एक से एक खूंखार विलेन रह चुके हैं. फिल्मों में हीरो-हीरोइन के साथ विलेन को भी हमेशा से काफी महत्व दिया जाता रहा है. बॉलीवुड के अब तक के इतिहास में 113 खलनायक रह चुके हैं. अगर बात गुजरे दौर की करें तो उस दौर में एक से एक फेमस विलेन थे, जिन्होंने अपनी मौजूदगी से फिल्म में हीरो के भी छक्के छुड़ा दिए थे और इस विलेन की फीस हीरो के आस-पास नहीं बल्कि हमेशा हीरो से एक रुपया ज्यादा होती थी. चलिए जानते हैं कौन है वो मशहूर खलनायक-      

खूंखार खलनायक विलेन अमरीश पुरी

2/5
खूंखार खलनायक विलेन अमरीश पुरी

70-80-90 के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री में कादर खान, शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा, अमरीश पुरी, डैनी डेंग्जोंग्पा, रंजीत जैसे कई खूंखार खलनायक विलेन का नाम चलता था. हालांकि इन सबमें में जिसका सबसे ज्यादा नाम पॉपुलर था वो अमरीश पुरी थे. अब अमरीश पुरी इस दुनिया में नहीं रहे हैं. लेकिन अपनी अदाकारी और बेहतरीन रौबदार आवाज से लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहते हैं. 

हीरो से भी ज्यादा वसूलते थे फीस

3/5
हीरो से भी ज्यादा वसूलते थे फीस

खूंखार विलेन अमरीश पुरी अपनी फिल्मों में लीड हीरो से भी ज्यादा फीस मेकर्स से वसूलते थे. इस बात का खुलासा हाल ही में एक्टर सौरभ शुक्ला ने किया. सौरभ शुक्ला अमरीश पुरी संग फिल्म 'नायक' में काम कर चुके हैं. इसी फिल्म के दौरान सौरभ शुक्ला की अमरीश पुरी से मुलाकात हुई थी. इस दौरान बड़े स्टार्स को लेकर सोच को अमरीश साहब ने बिल्कुल बदलकर रख दी थी. 

 

अमरीश पुरी लेते थे हीरो से एक रुपया ज्यादा

4/5
अमरीश पुरी लेते थे हीरो से एक रुपया ज्यादा

हाल ही में एक्टर सौरभ शुक्ला ने एएनआई को इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'फिल्म के सेट पर मेरी मुलाकात अमरीश पुरी से हुई थी. तब मुझे पता चला कि अमरीश पुरी अपनी फिल्मों में लीड एक्टर से एक रुपया ज्यादा वसूलते थे. इससे पता चलता है कि वो कितने बड़े स्टार थे.' इस दौरान सौरभ शुक्ला ने उनके साथ काम करने के शानदार अनुभव को भी बताया. 

खुद चलाते थे अपनी कार

5/5
खुद चलाते थे अपनी कार

सौरभ शुक्ला ने बताया कि 'मैं अमरीश पुरी से उस दौर में मिला था जब मैं स्टार्स को दूर से देखता था और एक स्टार होने के नाते हम यही समझते थे कि उनके पास एक पूरी टीम होती है. लेकिन अमरीश पुरी के पास ना तो कोई सेक्रेटरी थी और ना ही कोई ड्राइवर. वो अपनी कार खुद ड्राइव करते थे. उनके पास केवल एक मेकअप मैन था. मैंने उनसे पूछा था कि 'क्या आपके पास कोई टीम नहीं है?' इस पर उन्होंने जवाब दिया कि 'मैं पागल हूं क्या? जो पैसे में कमाऊं और अपने स्टाफ को बांटता रहूं.'

ट्रेन्डिंग फोटोज़