Advertisement
trendingPhotos2800628
photoDetails1hindi

56 साल का ये हैंडसम हंक है ओटीटी का सबसे महंगा स्टार, 7 एपिसोड की वेब सीरीज के लिए वसूली तगड़ी रकम, शाहरुख-सलमान को भी छोड़ा पीछे

India Highest Paid OTT Star: इन दिनों ओटीटी पर फिल्मों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ी है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे बॉलीवुड स्टार के बारे में बताने जा रहे हैं जो सिर्फ 7 एपिसोड की वेब सीरीज के लिए सबसे ज्यादा फीस वसूल कर रहे हैं. इस एक्टर ने ओटीटी की दुनिया में कदम रखते ही सबको हिला दिया है. चलिए बताते हैं आपको ओटीटी के सबसे महंगे स्टार के बारे में-

सबसे ज्यादा पैसे लेने वाला OTT स्टार

1/5
सबसे ज्यादा पैसे लेने वाला OTT स्टार

India Highest Paid OTT Star: ओटीटी की दुनिया इन दिनों काफी फेमस होती जा रही है. अब बॉलीवुड सितारे भी ओटीटी पर कदम रख रहे हैं. बॉलीवुड सितारों के लिए ओटीटी की दुनिया में कदम रखना न केवल ऑप्शन बल्कि एक बड़ा मंच बन चुका है. एक वक्त था जब फिल्मों के सामने टीवी को छोटा पर्दा माना जाता था, लेकिन अब ओटीटी पर नए-नए सितारे आ रहे हैं और करोड़ों की फीस लेते हैं. 

कई सितारों ने ओटीटी पर रखा कदम

2/5
कई सितारों ने ओटीटी पर रखा कदम

कई सितारों ने ओटीटी पर आकर खुद को दोबारा स्थापित किया है. जिनमें मनोज बाजपेयी से लेकर नीनी गुप्ता तक का नाम शामिल है. इन्होंने अपनी वेब सीरीज से लोगों का दिल जीता है. हालांकि इस रेस में अब बॉलीवुड सितारे भी आ चुके हैं और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तगड़ी फीस ले रहे हैं. 

अजय देवगन

3/5
अजय देवगन

आज हम आपको एक ऐसे सितारे के बारे में बता रहे हैं, जिसने सबसे ज्यादा फीस लेने का रिकॉर्ड बनाया है. उस एक्टर का नाम 'अजय देवगन' है. अजय देवगन ने ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए तगड़ी फीस वसूल की है और अपनी फीस से पूरी इंडस्ट्री को हिला दिया है.

साल 2022 में किया ओटीटी डेब्यू

4/5
साल 2022 में किया ओटीटी डेब्यू

बता दें कि साल 2022 में अजय देवगन ने वेब सीरीज 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' से ओटीटी पर डेब्यू किया था. वेब सीरीज रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस डिज्नी + हॉटस्टार पर आई थी. वेब सीरीज 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. 

वसूली मोटी रकम

5/5
वसूली मोटी रकम

रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस वेब सीरीज के 7 एपिसोड थे और इस सीरीज में अजय देवगन ने काफी शानदार एक्टिंग की थी. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय देवगन ने वेब सीरीज रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस के 7 एपिसोड के लिए 125 करोड़ रुपये फीस ली थी. देखा जाए तो एक एपिसोड के लिए करीब 18 करोड़ रुपये लिए थे. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये रकम ओटीटी प्लेटफॉर्म की अब तक की सबसे ज्यादा है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;