Advertisement
trendingPhotos2687402
photoDetails1hindi

भारत का वो ‘बदनसीब महल’जिसे राजा ने सिर्फ एक रात के लिए बनवाया, 440 कमरे वाला 7 मंजिला पैलेस चार सौ सालों से वीरान है पड़ा

Datia Satkhanda Palace:  भारत में राजा-महाराजाओं का देश है. राजपरिवार के महलों, किलों की कोई कमी नहीं है. हर महल के अपने किस्से-कहानियां है. आज जिस महल की बात हम करने जा रहे हैं. वो महल अपने आप में अजूबा है.

Datia Satkhanda Palace

1/6
 Datia Satkhanda Palace

 

Datia Satkhanda Palace: भारत में राजा-महाराजाओं का देश है. राजपरिवार के महलों, किलों की कोई कमी नहीं है. हर महल के अपने किस्से-कहानियां है. आज जिस महल की बात हम करने जा रहे हैं. वो महल अपने आप में अजूबा है. बिना किसी सहारे से 400 सालों से खड़ा ये महल देखने में जितना खूबसूरत है, महल का किस्सा उतना ही मनहूस है. लोग इस देश का सबसे बदकिस्मत महल भी कहते हैं. 

देश का सबसे बदकिस्मत महल

2/6
 देश का सबसे बदकिस्मत महल

 

मध्य प्रदेश के दातिया में बना सतखंडा महल ( Datia Satkhanda Palace) देखने में बेहद खूबसूरत है, लेकिन 400 सालों से ये महल वीरान पड़ा है. इस महल में आज तक कोई नहीं रहा, जिसकी वजह से लोग इसे मनहूस महल के नाम से बुलाते हैं.  दरअसल महाराज बीर सिंह देव ने इस महल का निर्माण करवाया, लेकिन बीर सिंह देव या उसके परिवार वालों ने इस महल का कभी प्रयोग नहीं किया, इसलिए सतखंडा महल को बदनसीब महल कहते हैं. 

बिना किसी सहारे के खड़ा है 7 मंजिला महल

3/6
 बिना किसी सहारे के खड़ा है 7 मंजिला महल

 

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सतखंडा महल बिना किसी सहारे से सालों से खड़ा है. इस महल के निर्माण में  किसी प्रकार की लकड़ी या लोहे आदि का प्रयोग नहीं किया. 7 मंजिल वाले इस महल की दो मंजिलें पानी के नीचे हैं.  साल 1620 में दतिया के राजा बीर सिंह ने 35 लाख रुपये खर्च कर इस महल का निर्माण करवाया था. इस महल में की गई नक्‍काशी के चलते इसे बनने में 9 साल लग गए. महल में मंदिर और दरगाह दोनों है.

440 कमरे वाला महल

4/6
 440 कमरे वाला महल

 

इस महल में 440 कमरे, आंगन, गार्ड, बाग बगीचें सब है. महल में सौकड़ों झरोखे, खिड़कियां बने हैं. दूर से महल सोने का चमकता दिखता है. इस महल को राजा ने मुगल शासक जहांगीर के स्‍वागत के लिए बनवाया था. राजा बीर सिंह देव ने शाहजहां को सिंहासन पर चढ़ने में बहुत मदद की थी. बीर सिंह देव के जहांगीर पर कई एहसान थे.  

दोस्त के लिए महल

5/6
दोस्त के लिए महल

इसलिए जहांगीर ने उसे ओरछा के सिंहासन पर बैठा दिया. जब जहांगीर ने अपने मित्र से मिलने आए तो उन्होंने  दतिया के सतखंडा महल का निर्माण करवाया, जहां सिर्फ एक रात के लिए मुगल शासक रुके थे. उसके बाद से वो महल वीरान पड़ा है.  इस सात मंजिला खूबसूरत इमारत में उसके बाद यहां कोई नहीं ठहरा.  

सतखंडा महल की खूबियां

6/6
  सतखंडा महल की खूबियां

 

सतखंडा महल 7 मंजिला है, पर दो मंजिल पानी के नीचे दबी हैं. इस महल को बनाने में  35 लाख का खर्च आया था, जिसे बनाने में 9 साल लग गए. मंदिर के साथ ही एक दरगाह भी बनी हुई है .  

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;