Richest Female Singer in India: अगर आप भी गाने सुनने के शौकीन हैं तो आप ये भी जानते होंगे कि भारत में इस समय कई पॉपुलर सिंगर हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत के एक खास मुकाम हासिल किया है. आपने कई फेमस फीमेल सिंगर्स में श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान, आशा भोसले, नेहा कक्कड़ जैसे सितारों का नाम सबसे पहले लिया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन सिंगर्स में सबसे ज्यादा अमीर कौन है? चलिए आपको बताते हैं भारत की सबसे अमीर फीमेल सिंगर के बारे में.
Richest Female Singer in India: दर्शकों में हिंदी सिनेमा की फिल्मों का क्रेज गानों के वजह से ही शुरू हुआ है. ऐसे में आज हम आपको भारत के फेमस और सबसे अमीर फीमेल सिंगर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके गाने तो आप रोजाना सुनते ही होंगे. इस सिंगर का कनेक्शन टी-सीरीज घराने से है. टी-सीरीज का कारोबार फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है, ये तो आप जानते ही होंगे. टी-सीरीज न केवल फिल्में प्रोड्यूस करते हैं बल्कि गाने भी बनाते हैं. इसी घराने की सिंगर देश की सबसे अमीर फीमेल सिंगर हैं.
दरअसल, इस सिंगर का नाम तुलसी कुमार है. Indiatimes की रिपोर्ट के मुताबिक, तुलसी कुमार देश की सबसे अमीर सिंगर हैं. तुलसी कुमार की कुल नेटवर्थ 25 मिलियन डॉलर यानी 210 करोड़ रुपये है. इस आंकड़े के आगे बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स भी पीछे हैं.
तुलसी कुमार की नेटवर्थ सुनकर आपके भी होश उड़ गए होंगे. तुलसी कुमार की इतनी नेटवर्थ केवल सिंगिंग से ही नहीं बल्कि परिवार के बिजनेस स्टेक के वजह से भी है. उनका यूट्यूब पर एक चैनल भी है, जिसका नाम 'टी सीरीज किड्स हट' है. इस चैनल पर स्पेशल बच्चों के लिए कंटेंट पब्लिश होता है.
वहीं अगर तुलसी कुमार के करियर की बात करें तो काफी लंबे समय से वह हिंदी सिनेमा में फेमस हैं. हिंदी सिनेमा में उन्होंने कई हिट गाने गाए हैं. तुलसी कुमार ने ब्लॉकबस्टर फिल्मों के गाने गाए हैं, जैसे 'भूल भुलैया', 'रेडी', 'कबीर सिंह' आदि. उन्होंने सिंगर हिमेश रेशमिया के साथ भी कई हिट गाने दिए हैं.
फीमेल सिंगर में अमीरी के मामले में दूसरे नंबर पर श्रेया घोषाल आती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेया घोषाल की करीब 180-185 करोड़ की नेटवर्थ है. तीसरे नंबर पर सुनिधि चौहान आती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास 100-110 करोड़ की संपत्ति है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़