Advertisement
trendingPhotos2809838
photoDetails1hindi

India Smallest States: भारत के 5 सबसे छोटे राज्य कौन से हैं? नहीं जानते तो यहां देखें लिस्ट

India Smallest States: भारत में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं. सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अपनी-अपनी विशेषता के लिए विख्यात है. ऐसे में चलिए हम आपको देश की 5 सबसे छोटी राज्यों की सूची क्षेत्रफल के हिसाब से बताते हैं.

गोवा

1/5
गोवा

भारत का सबसे छोटा राज्य गोवा है. गोवा कुल 3702 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. गोवा को 30 मई, 1987 को राज्य का दर्जा मिला था. गोवा एक बेहद की खूबसूरत राज्य है, हर साल बड़ी संख्या में टूरिस्ट यहां हॉलीडे मनाने के लिए आते हैं. बता दें, गोवा देश का वो राज्य है, जहां लंबे समय तक पुर्तगालियों का शासन रहा.

 

सिक्किम

2/5
सिक्किम

क्षेत्रफल के हिसाब से देश का दूसरा सबसे छोटा राज्य सिक्किम है. यह कुल 7096 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. सिक्किम देश का इकलौता ऐसा राज्य है, जो पूर्ण रूप से ऑर्गेनिक खेती पर निर्भर है और अपनी यूनिक कल्चर के लिए जानी जाती है. 

 

त्रिपुरा

3/5
त्रिपुरा

देश का तीसरा सबसे छोटा राज्य त्रिपुरा है, जो 10,486 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. इस राज्य की खूबसूरती है कि यहां का करीब 60 फीसदी हिस्सा जंगलों से घिरा हुआ है. 

 

नागालैंड

4/5
नागालैंड

नागालैंड क्षेत्रफल के हिसाब से देश का चौथा सबसे छोटा राज्य है. यह 16,579 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. इस राज्य को त्योहार और नृत्यों की भूमि भी कहा जाता है. 

 

मिजोरम

5/5
मिजोरम

देश का पांचवा सबसे छोटे राज्य मिजोरम है, जो 21081 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. हाल ही में मिजोरम देश का पहला ऐसा राज्य बना है, जो केरल को पीछे छोड़ पूर्ण रूप से साक्षर बना है. यहां की लिटरेसी रेट 98.2% हो गई है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;