Indian Railways Night Rules: भारत में कई लाख लोग हर रोज ट्रेन से सफर करते हैं. बहुत से लोगों के लिए तो रात का ट्रेन का सफर बेहद ही सुकून भरा होता है. कई लोगों को बहुत तरह की परेशानियां भी होती हैं क्योंकि भारतीय रेलवे ने रात के सफर के लिए कुछ खास नियम बनाए हैं, जिन्हें हर यात्री को मानना जरूरी है.
)
भारत में हर रोज बहुत से लोग ट्रेन से सफर करते हैं. इनमे से कई लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें रात में ट्रैवल करना बेहद पसंद होता है. रात में ट्रेन का सफर बेहद ही सुकून भरा होता है. पर सूरज ढलते ही रेलवे के कई ऐसे नियम लागू हो जाते हैं जिनके बारे में बेहद कम लोगों को ही जानकारी होती है. कई बार लोग अनजाने में इन नियमों का उल्लंघन कर बैठते हैं और फिर उन्हें दूसरों की शिकायत या जुर्माने का सामना करना पड़ता है. अगर आप भी रात की ट्रेन पकड़ने वाले हैं तो आज हम आपके लिए रेलवे के कुछ नियम ले कर आए हैं जिन्हें रात के समय लागू किया जाता है.
)
भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है और हर दिन करोड़ों लोग इसमें सफर करते हैं. कोई अपने ऑफिस के काम के लिए निकलता है तो कोई परिवार से मिलने या घूमने के लिए.कई लगो दिन के उजाले में सफर करते हैं तो बहुत से लोग रात के अंधेरे में अपनी मंजिल तय करते हैं पर रात के अंधेरे में रेलवे के कई ऐसे नियम भी हैं जिनका ध्यान लोगों को रखना बेहद ही जरूरी होता है.
)
रात में सफर के दौरान यात्रियों को एक-दूसरे की प्राइवेसी और आराम का पूरा ध्यान रखना चाहिए. अगर कोई यात्री फोन पर तेज आवाज में बात करता है या स्पीकर से म्यूजिक बजाता है तो ये नियमों का उल्लंघन माना जाता है. रेलवे की तरफ से रात में सभी को धीरे बात करने और लाइट्स बंद रखने की सलाह दी जाती है.
)
रात 10 बजे के बाद ट्रेन में एक और अहम नियम लागू होता है जिसका पालन करना अनिवार्य माना जाता है. अगर किसी यात्री के पास मिडिल बर्थ है और वो सोना चाहता है तो लोअर बर्थ वाला यात्री उसे अपनी सीट खोलने से इंकार नहीं कर सकता है, क्योंकि रात के समय सोने का अधिकार सभी को समान रूप से दिया गया है
)
भारतीय रेलवे का एक और दिलचस्प नियम ये भी है कि रात 10 बजे के बाद टीटीई किसी भी यात्री की टिकट चेक नहीं कर सकता है. अगर कोई यात्री 10 बजे से पहले ट्रेन में बैठ चुका है तो उसकी टिकट चेकिंग उस वक्त तक ही हो सकती है.
)
इसके अलावा रात में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने फूड सर्विस को लेकर भी नियम बनाए हैं. रात 10 बजे के बाद आप ट्रेन में खाना ऑर्डर नहीं कर सकते. रात के समय ट्रेन में सफर करने के दौरान लोगों को अपना ही नहीं बल्कि दूसरों के कंफर्ट ता भी ध्यान रखना होता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़