Advertisement
trendingPhotos2689826
photoDetails1hindi

रेलवे के ल‍िए भर-भरकर कमाई करता है देश का यह स्‍टेशन, नाम सुनकर ही चकरा जाएगा द‍िमाग

भारतीय रेलवे देश के बुनियादी ढांचे और आर्थिक प्रगति के सबसे मजबूत प‍िलर में से एक है. इसकी आसान कनेक्टिविटी से बि‍जनेस को बढ़ावा म‍िलता है और रोजगार के मौके बनते हैं. इससे पर्यटन को मजबूती म‍िलने के साथ ही बड़ी आर्थिक गतिविधियां बनती हैं.

1/6

68,000 किमी से ज्‍यादा के विशाल नेटवर्क और रोजाना दो करोड़ से ज्‍यादा यात्रियों को ले जाने के साथ भारतीय रेलवे न केवल दुनिया की सबसे बड़े रेलवे स‍िस्‍टम में से एक है. बल्कि देश के रेवेन्‍यू जेनरेशन में भी इसका अहम योगदान है.

2/6

कोयला, स्‍टील, फूड ग्रेन्‍स और उर्वरकों के ट्रांसपोर्टेशन से लेकर सामूहिक यात्रा को सुगम बनाने तक भारतीय रेलवे माल ढुलाई और पैसेंजर सर्व‍िस दोनों के माध्यम से भारी रेवेन्‍यू जेनरेट करता है.

3/6

देश में हजारों रेलवे स्टेशन हैं. लेकिन क्या आपको पता है क‍ि रेवेन्‍यू के मामले में कौन सा स्टेशन सबसे टॉप पर है? आइए देश के सबसे मालदार रेलवे स्‍टेशन का पता लगाएं जो भारतीय रेलवे के लिए सबसे ज्‍यादा कमाई करता है.

4/6

देश में सबसे अधिक रेवेन्‍यू जेरनेट करने वाला रेलवे स्टेशन नई दिल्ली है. यह राष्ट्रीय राजधानी में सबसे ज्‍यादा भीड़ वाला सेंटर है. इस रेलवे स्‍टेशन ने फाइनेंश‍ियल ईयर 2023-24 में 3,300 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का रेवेन्‍यू जेनरेट क‍िया था.

5/6

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लाखों यात्रियों के गुजरने के अलावा यह देश की गतिशीलता का प्रमाण है. स्टेशन की रणनीतिक स्थिति और यहां पर म‍िलने वाली सुविधाएं इसे देशभर के यात्रियों के लिए पसंदीदा ऑप्‍शन बनाती हैं.

6/6

नई दिल्ली के बाद कोलकाता का हावड़ा जंक्शन और चेन्‍नई सेंट्रल (एमजीआर स्टेशन) देश के तीन सबसे ज्‍यादा रेवेन्‍यू जेनरेट करने वाले रेलवे स्टेशनों में शामिल हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;