Indian Sudarshan Chakra S 400: भारत और पाकिस्तान के बीच का कथित संघर्ष विराम 18 मई तक बढ़ा दिया गया है. अब दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) के बीच वर्तमान स्थिति की समीक्षा के लिए बातचीत होगी. इससे इतर पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि ' भारत की सेना और सुरक्षा बल हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं और ऑपरेशन सिंदूर भी जारी है. DGMO राजीव घई के मुताबिक हालात किसी युद्ध से कम नहीं हैं. 7 से 10 मई तक आकाश एयर डिफेंस और S-400 डिफेंस ने ऐसा कहर मचाया कि पाकिस्तानी फौज का जनाजा निकाल दिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि S-400 से एक बार में एक मिसाइल दागने में कितना खर्च आता है?
ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी है. भारत-पाकिस्तान सीजफायर 18 मई तक बढ़ गया है. लेकिन सीमा पर बैठे भारत के फौजी पाकिस्तानियों को मार-मार के भर्ता बनाने यानी उनका कचूमर निकालने और कीमा बनाने को तैयार बैठे हैं. अबतक के संघर्ष में भारतीय फौज के बेड़े में मौजूद एडवांस हथियारों पाकिस्तानी फौज को नाको चने चबवा दिए. आतंकवादियों के कफन-दफन का इंतजाम कर दिया. ऐसे में अब बात एस-400 के दाम, मेंटिनेंस और फीचर्स की.
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा शुरू किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान सहित भारतीय सीमावर्ती राज्यों पर मिसाइल/ड्रोन हमले किए. हालांकि, उनमें से अधिकांश को भारत की S-400 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली ने आसमान में मारकर सीमापार पहुंचा दिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि S-400 से एक बार में एक मिसाइल दागने में कितना खर्च आता है?
रूस द्वारा विकसित, S-400 एक अत्याधुनिक वायु रक्षा प्रणाली है जो भारत की लंबी दूरी की वायु रक्षा की रीढ़ है. यह लक्ष्य तक पहुँचने से पहले स्टील्थ विमान, क्रूज मिसाइल, ड्रोन और सामरिक बैलिस्टिक मिसाइलों को ट्रैक करने और नष्ट करने में सक्षम है. सबसे प्रभावी और विश्वसनीय रक्षा प्रणालियों में से एक, भारत ने इसे 2018 में रूस से 35,000 करोड़ रुपये में खरीदा था. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने इस एयर डिफेंस सिस्टम के पांच स्क्वाड्रन खरीदे हैं, जिनमें से तीन वर्तमान में चालू हैं जबकि दो अगले साल 2026 तक आ जाएंगे. S-400 यानी भारत का 'सुदर्शन चक्र' एक बार में 72 मिसाइलें दागने में सक्षम है और अत्यधिक तापमान में भी काम कर सकता है.
एस-400 में कई तरह की मिसाइलें हैं - जिनमें पहली है 48N6E3 जो 250 किलोमीटर तक मिसाइल दाग सकती है. दूसरी है - 40N6E जो 400 किलोमीटर तक मिसाइल दाग सकती है. वहीं तीसरी 9M96E और 9M96E2 जो कम दूरी से मिसाइल दाग सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, S-400 की सबसे महंगी मिसाइल 40N6E है और इसके जरिए हमला करने में 8 से 16 करोड़ रुपये का खर्च आता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़