IPL Opening Ceremony 2025: आईपीएल 2025 का धमाकेदार आगाज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुआ. डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले से पहले बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों ने परफॉर्म किया. शाहरुख खान ने होस्ट किया तो श्रेया घोषाल ने अपने सुरों से सबका दिल जीत लिया. दिशा पटानी के डांस मूव्स को लोगों ने काफी पसंद किया. करन औजला ने अपने रैप से सबको एंटरटेन किया.
ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत बॉलीवुड के 'किंग खान' कहे जाने वाले शाहरुख खान ने किया. उन्होंने आईपीएल की शुरुआत के बारे में बताया और कहा कि यह 18 साल का हो चुका है. किंग खान ने अपनी फिल्म पठान का डायलॉग भी सबको सुनाया. उन्होंने कहा, ''पार्टी पठान के घर में रखोगे, तो मेहमान नवाजी के लिए पठान तो आएगा और साथ में पठाखे भी लाएगा.''
श्रेया घोषाल ने अपने सुरों से सबका दिल जीत लिया. उन्होंने 10 अलग-अलग टीमों के लिए अलग-अलग गाने गाए. उन्होंने भूल-भुलैया 3 के गाने 'मेरे ढोलना' से शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने पद्मावत फिल्म का सांग 'घूमर' गाया. फिर संजू के गाने 'कर हर मैदान फतेह' से सबके अंदर जोश भर दिया.
श्रेया ने 'मां तुझे सलाम' सांग से अपने परफॉर्मेंस को समाप्त किया. उनके इस सांग को लोगों ने काफी पसंद किया और स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने जोरदार आवाज में श्रेया का साथ दिया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी ने श्रेया के परफॉर्म किया. वह सिल्वर ड्रेस में मंच पर आईं और 'पागोल' सांग पर डांस किया. उनके डांस मूव्स ने लोगों को दीवाना बना दिया.
दिशा के परफॉर्मेंस के बाद रैपर करण औजला मंच पर आए. उन्होंने अपने पंजाबी गानों से सबको नाचने पर मजबूर किया. करण औजला ने 'हुश्न तेरा तौबा' गाने को गाया और उस पर डांस भी किया. करण का साथ देने के लिए अंत में दिशा पटानी भी क्रीज पर आईं और धमाकेदार डांस किया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़