Advertisement
trendingPhotos2678860
photoDetails1hindi

IPL Winners List: 2008 से 2024 तक...कब कौन-सी टीम बनी आईपीएल चैंपियन? यहां देख लें विजेताओं की पूरी लिस्ट

IPL Winners List: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. टूर्नामेंट के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होना है. कोलकाता ने पिछले साल आईपीएल फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था. टूर्नामेंट के नए सीजन से पहले हम आपको हर बार चैंपियन बनने वाली टीमों के बारे में यहां बता रहे हैं...

2008: राजस्थान रॉयल्स

1/17
2008: राजस्थान रॉयल्स

इंडियन प्रीमियर लीग का पहला सीजन 2008 में खेला गया था. शेन वॉर्न की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर पहला खिताब जीता था.

2009: डेक्कन चार्जर्स

2/17
2009: डेक्कन चार्जर्स

राजस्थान रॉयल्स के बाद अगले साल डेक्कन चार्जर्स ने खिताब को अपने नाम किया. लोकसभा चुनाव के कारण टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में हुआ था. फाइनल में डेक्कन चार्जर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को 6 रन से हराया था.

2010: चेन्नई सुपरकिंग्स

3/17
2010: चेन्नई सुपरकिंग्स

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 2010 में अपना पहला आईपीएल खिताब जीत. टीम ने मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को फाइनल में हराया था.

2011: चेन्नई सुपरकिंग्स

4/17
2011: चेन्नई सुपरकिंग्स

आईपीएल इतिहास में चेन्नई टीम ने 2011 में पहली बार खिताब का बचाव करने का चमत्कार किया. आरसीबी के खिलाफ 2011 के फाइनल में उसने जीत हासिल की. धोनी की कप्तानी में टीम दूसरी बार चैंपियन बनी.

2012: कोलकाता नाइटराइडर्स

5/17
2012: कोलकाता नाइटराइडर्स

लगातार दो बार आईपीएल खिताब जीतने के बाद धोनी की चेन्नई तीसरी बार आईपीएल 2012 के फाइनल में पहुंची, लेकिन इस बार गौतम गंभीर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें ट्रॉफी से दूर रखा. कोलकाता ने पहली बार खिताब अपने नाम किया.

2013: मुंबई इंडियंस

6/17
2013: मुंबई इंडियंस

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल इतिहास में लगातार चौथी बार फाइनल में जगह बनाई, लेकिन इस बार मुंबई इंडियंस ने उसे हरा दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई की टीम पहली बार चैंपियन बनी और उसने चेन्नई से 2010 फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया.

2014: कोलकाता नाइटराइडर्स

7/17
2014: कोलकाता नाइटराइडर्स

आईपीएल के 2014 सीजन में पंजाब किंग्स ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स ने ट्रॉफी जीतने के उनके सपने को सच नहीं होने दिया. ऋद्धिमान साहा (115 रन) के शतक की मदद से पंजाब ने इस मैच में 199 रन बनाए. जवाब में मनीष पांडे की 94 रनों की पारी से केकेआर ने मैच को आसान बना दिया और गौतम गंभीर की कप्तानी वाली टीम दूसरी बार चैंपियन बन गई.

2015: मुंबई इंडियंस

8/17
2015: मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस को दूसरी बार ट्रॉफी उठाने का मौका 2015 में मिला. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने इस बार फाइनल में फिर से चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया. इससे पहले 2013 में भी उसने चेन्नई को हराकर खिताब को अपने नाम किया था.

2016: सनराइजर्स हैदराबाद

9/17
2016: सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएल 2016 में डेविड वार्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी का सामना फाइनल में किया. वार्नर की 69 रनों की विस्फोटक पारी के कारण हैदराबाद ने 208 रन बनाए. जवाब में क्रिस गेल (76) और कोहली (54) के अलावा अन्य आरसीबी बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर सके. इसके कारण आरसीबी ने केवल 200 रन बनाए. सनराइजर्स ने 8 रन फाइनल को अपने नाम कर लिया.

2017: मुंबई इंडियंस

10/17
2017: मुंबई इंडियंस

आईपीएल 2017 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली राइजिंग पुणे वॉरियर्स को हराकर खिताब जीता. इस मैच में मुंबई ने 129 रन बनाए और अंततः एक रन से रोमांचक जीत हासिल की. मुंबई ने तीसरी बार खिताब अपने नाम किया.

2018: चेन्नई सुपरकिंग्स

11/17
2018: चेन्नई सुपरकिंग्स

आईपीएल में दो साल के प्रतिबंध का सामना करने के बाद धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार वापसी की. शेन वॉटसन के तूफानी शतक से फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई ने 179 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. चेन्नई ने धोनी की कप्तानी में तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती.

2019: मुंबई इंडियंस

12/17
2019: मुंबई इंडियंस

2018 आईपीएल जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने फिर से 2019 सीजन के फाइनल में जगह बनाई. इस बार उसका सामना मुंबई इंडियंस से हुआ. पहले खेलते हुए मुंबई ने 149 रन बनाए और चेन्नई को 148 रन पर रोक दिया और एक रन से जीत हासिल की. रोहित की कप्तानी में मुंबई ने चौथी बार खिताब जीता.

2020: मुंबई इंडियंस

13/17
2020: मुंबई इंडियंस

आईपीएल 2020 के फाइनल में मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 156 रन बनाए. जवाब में मुंबई ने 18.4 ओवर में 5 विकेट पर 157 रन बनाए और रोहित की कप्तानी में मुंबई ने पांचवीं बार खिताब जीता.

2021: चेन्नई सुपरकिंग्स

14/17
2021: चेन्नई सुपरकिंग्स

आईपीएल 2021 सीजन के फाइनल मैच में चेन्नई टीम का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से हुआ. इस बार चेन्नई ने पहले खेलते हुए फाफ डुप्लेसिस की 86 रनों की पारी की मदद से तीन विकेट पर 192 रन बनाए. जवाब में केकेआर की बल्लेबाजी नहीं चली और उनकी टीम केवल 9 विकेट पर 165 रन ही बना सकी. धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने 27 रन से जीत दर्ज की और चौथी बार आईपीएल खिताब जीता.

2022: गुजरात टाइटंस

15/17
2022: गुजरात टाइटंस

आईपीएल 2022 के दौरान आठ टीमों के अलावा गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के रूप में दो नई टीमें जोड़ी गईं. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात ने पहले सीजन में धमाका किया और पहले खेलते हुए राजस्थान टीम केवल 130 रन ही बना सकी. जवाब में गुजरात ने आसानी से 3 विकेट पर 133 रन बनाए. गुजरात ने अपने पहले ही सीजन में खिताब को जीत लिया.

2023: चेन्नई सुपरकिंग्स

16/17
2023: चेन्नई सुपरकिंग्स

आईपीएल 2022 की सफलता के बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात ने 2023 सीजन के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना किया. युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन की 96 रनों की पारी से पहले गुजरात ने 4 विकेट पर 214 रन बनाए. इसके बाद बारिश के कारण चेन्नई को 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य दिया गया. चेन्नई ने इस लक्ष्य को हासिल किया और 5 विकेट से गुजरात को हराया. धोनी की कप्तानी में चेन्नई टीम मुंबई के बाद 5 आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली दूसरी टीम बन गई.

2024: कोलकाता नाइटराइडर्स

17/17
2024: कोलकाता नाइटराइडर्स

आईपीएल 2024 सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता ने फाइनल में हैदराबाद को हराकर तीसरी बार आईपीएल जीता. जब केकेआर ने गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में जीत हासिल की, तो बाद में गौतम को टीम इंडिया का मुख्य कोच नियुक्त किया गया.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;