IPL Wnning Captain List: आईपीएल का 18वां सीजन 22 मार्च को शुरू होने वाला है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ओपनिंग मैच खेला जाएगा. आईपीएल के 17 सीजन में अब तक 8 कप्तानों को ट्रॉफी उठाने का मौका मिला है. इनमें महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा टॉप पर हैं. दोनों ने सबसे ज्यादा 5-5 खिताब जीते हैं. हम आपको अब तक आईपीएल जीतने वाले कप्तानों के बारे में बता रहे हैं...
आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में एक महेंद्र सिंह धोनी सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 बार चैंपियन बनाया है. इसके अलावा उनकी टीम 5 बार उपविजेता भी रही है. धोनी ने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में टीम को चैंपियन बनाया था. वहीं, उनकी कप्तानी में चेन्नई की टीम 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019 में फाइनल हारी थी.
मुंबई इंडियंस के दिग्गज रोहित शर्मा भी पांच आईपीएल खिताब जीते हैं. मुंबई की टीम रोहित की कप्तानी में 2013, 2015, 2017, 2019 और 2023 में खिताब जीती है. अब रोहित की जगह हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान हैं.
धोनी और रोहित के बाद गौतम गंभीर आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं. उन्होंने 2 बार कोलकाता नाइटराइडर्स को चैंपियन बनाया है. उनकी कप्तानी में टीम 2012 और 2014 में खिताब जीती थी.
आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न थे. उन्होंने कागजों पर कमजोर मानी जाने वाली राजस्थान की टीम को फाइनल तक पहुंचाया और फिर चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ जीत भी दिलाई. राजस्थान को उसके बाद अपने दूसरे खिताब का इंतजार है.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट को भी आईपीएल खिताब उठाने का मौका मिला है. उन्होंने 2009 में डेक्कन चार्जर्स को चैंपियन बनाया था. डेक्कन ने फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया था. यह टीम 2012 में समाप्त हो गई.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बनाया था. वह टीम के कप्तान थे. सनराइजर्स ने फाइनल में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया था.
मुंबई इंडियंस से हार्दिक पांड्या 2022 में गुजरात टाइटंस की टीम में आए थे. इस सीजन में गुजरात के साथ-साथ लखनऊ सुपर जाएंट्स को पहली बार आईपीएल में खेलने का मौका मिला था. हार्दिक ने गुजरात टाइटंस को उसके पहले ही सीजन में चैंपियन बना दिया. उनकी कप्तानी में गुजरात 2023 में भी फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. हार्दिक ने 2023 के अंत में गुजरात को छोड़ दिया और वापस मुंबई इंडियंस की टीम में आ गए. वह अब मुंबई के कप्तान हैं.
भारत के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 2024 में चैंपियन बनाया था. उन्हें पहली बार खिताब जीतने का मौका मिला. कोलकाता ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था. अय्यर अब पंजाब किंग्स की टीम में शामिल हो गए हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़