IPS Srishti Mishra Success Story: यूपीएससी देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. लाखों की उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी लड़की की सक्सेस स्टोरी, जिसने अपने पिता के सपने के लिए यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को पास किया और आज आईपीएस बन गई हैं.
)
हम बात कर रहे हैं आईपीएस सृष्टि मिश्रा (IPS Srishti Mishra) जिन्होंने विदेश से पढ़ाई की और फिर भारत आकर पिता के सपने के लिए यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की. हालांकि, पहले प्रयास में उन्हें सफलता नहीं मिली लेकिन हार ना मानते हुए उन्होंने दूसरा प्रयास किया और सफलता हासिल कर ली.
)
कई बार लोग अपने पहले प्रयास में हार मिलने के कारण निराश हो जाते हैं, लेकिन आईपीएस सृष्टि मिश्रा ने अपनी असफलता पर निराश होने की जगह उस पर काम किया और दिन-रात पढ़ाई की और पहले से ज्यादा मेहनत करके यूपीएससी में कमाल कर दिया.
)
बता दें, सृष्टि मिश्रा ने अपने दूसरे अटेम्प्ट में ऑल इंडिया 95वीं रैंक हासिल की. वह 2023 batch की आईपीएस ऑफिसर (IPS officer) हैं. हालांकि, ये सफर आसान नहीं था. पहले प्रयास में वो असफल रही थीं. उन्होंने बताया कि जब आप फेल होते हैं जो दिमाग में कई तरह की चीजें चलती हैं.
)
सबसे बड़ी चीज ये थी वे साउछ अफ्रीका से भारत केवल यूपीएससी की परीक्षा के लिए आई थीं. ऐसे में असफलता के कारण उन्हें थोड़ी टेंशन जरूर हुई थी, लेकिन खुद को मोटिवेक करके उन्हें अपने आपको संभाला और दोबारा कोशिश की.
)
इस दौरान उनके पिता का गाइडेंस भी काफी काम आया. उनके परिवार में हमेशा से ही पढ़ाई को बहुत महत्व दिया जाता है. सृष्टि के पिता मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स में अंडर सेक्रेटरी हैं और मां होममेकर. सृष्टि के पिता की पोस्टिंग साउथ अफ्रीका में हुई थी, जिसके वजह से वह अपने पिता के साथ वहीं चली गई और अपनी पढ़ाई पूरी की.
ट्रेन्डिंग फोटोज़