IQ TEST: दिमाग को उलझाने वाली और मनोरंजक पहेलियां जो IQ TEST करने के साथ हमारा मनोरंजन भी करें, सभी को पसंद आती हैं. ऐसे सवालों या पहेलियों को सुलझाना हर किसी को पसंद होता है खासकर की अगर वह सवाल मैथ या फिर गणित से जुड़ा हो. इस आर्टिकल में हम आपको लिए ऐसा ही एक सवाल लेकर आए हैं. आइए जांचते हैं कि कितनी है आपकी नॉलेज?...
हेल्दी दिमाग के लिए बहुत जरूरी है की इसको सही जगह पर इस्तेमाल किया जाए. इसके लिए सबसे आसान और बेहतर तरीका है की समय-समय पर कुछ पहेलियां, या मैथ के सवालों को सॉल्व किया जाए. आज हम आपके लिए एक ऐसा मुश्किल लेकिन दिलचस्प सवाल लेकर आए हैं जिसका जवाब आपको निकालना है.
हम जिस सवाल के बारे में बताने जा रहे हैं उसके बारे में आपको बता दें की बहुत सारे लोगों ने सवाल देख कर ही हाथ खड़े कर दिए और उनके पसीने छूट गए. आइए जानते हैं की क्या आप उस प्रॉब्लम को बिना किसी की मदद के सॉल्व कर पाएंगे. इससे आप अपना आईक्यू भी जांच सकते हैं.
अब जानते हैं की क्या है सवाल? 8+8÷4÷2-3=?. इस तस्वीर में बहुत ही मुश्किल सवाल पूछा गया है जिसे बहुत ही बेसिक और सिंपल मैथ फॉर्मूला का इस्तेमाल कर के सॉल्व करना है.
पहली बार में तो यह देखने में काफी आसान लगता है लेकिन बहुत सारे लोग इसे सॉल्व करने में गलतियां कर देते हैं. इसे सुलझाने के लिए आपको थोड़ा समय भी दिया जाएगा जिससे आपके IQ Level की भी जांच होगी.
क्या आपने निकाल लिया इसका सही जवाब, अगर नहीं तो हम आपको बताएंगे. 8+8÷4÷2-3=?, इसका जवाब 6 होगा. इससे आपके दिमाग की अच्छी कसरत तो जरूर हुई होगी और यह BODMAS से सॉल्व किया जाएगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़