Advertisement
trendingPhotos2752814
photoDetails1hindi

Waterproof है या Water Resistant आपका स्मार्टफोन? 89% लोग फोन खरीदते समय करते हैं गलती!

Waterproof है या Water Resistant आपका स्मार्टफोन? ज्यादातर लोग फोन खरीदते समय गलती कर बैठते हैं. डिवाइस Waterproof है या Water Resistant इसका पता IP रेटिंग से लगाया जा सकता है. 

क्या होता है Waterproof और Water Resistant में फर्क

1/5
क्या होता है Waterproof और Water Resistant में फर्क

स्मार्टफोन , स्मार्टवॉच या अन्य कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खरीदते समय दो शब्द Waterproof या Water Resistant के बारे में जरूर सुनते है. Waterproof और Water Resistant में ज्यादातर लोगों को फर्क मालूम नहीं है. 

स्मार्टफोन टिप्स

2/5
स्मार्टफोन टिप्स

Water Resistant डिवाइस को क्या पानी में डाल सकते हैं? या फिर क्या सच में Waterproof का मतलब पूरी तरह से पानी में सिक्योर होना है? अगर आपको भी दोनों में कंफ्यूजन है तो आपका कंफ्यूजन दूर होने वाला है.

Waterproof और Water Resistant का मतलब

3/5
Waterproof और Water Resistant का मतलब

Waterproof और Water Resistant दोनों ही अलग-अलग हैं. Water Resistant का मतलब है कि डिवाइस पानी से कुछ हद तक बच सकता है, लेकिन पूरी तरह सिक्योर नहीं रहेगा. वहीं Waterproof डिवाइस को पानी के अंदर भी रखा जा सकता है और इससे डिवाइस को नुकसान नहीं होगा.

Water Resistant या Waterproof का मतलब

4/5
Water Resistant या Waterproof का मतलब

Water Resistant या Waterproof आईपी (IP) यानी Ingress Protection रेटिंग से ये तय किया जाता है. आसान भाषा में समझाएं तो अगर किसी स्मार्टफोन की रेटिंग IP67 है, तो इसका मतलब है कि वो स्मार्टफोन कुछ देर के लिए पानी में रह सकता है. इसके अलावा अगर किसी डिवाइस की रेटिंग IPX8 है, तो ये और ज्यादा गहराई तक बिना किसी नुकसान पानी में रह सकता है.

फोन की देखें IP रेटिंग

5/5
फोन की देखें IP रेटिंग

रोजमर्रा में सिर्फ हल्की बारिश या पसीने से बचने के लिए  Water Resistant डिवाइस ले सकते हैं. लेकिन अगर आप स्विमिंग करते हैं तो Waterproof डिवाइस लेना आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है. हालांकि लंबे समय तक पानी में रहने से कोई भी डिवाइस के खराब होने का खतरा बना रहता है. इसके अलावा  IP रेटिंग जरूर चेक कर के ही स्मार्टफोन खरीदना बेहतर रहता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;