Advertisement
trendingPhotos2677913
photoDetails1hindi

ईशा मालवीय ने शुरू की Naagin 7 की शूटिंग? मिनटों में वायरल हुईं ये 4 फोटोज, फैंस बोले 'माशाअल्लाह'

एकता कपूर के नागिन फ्रेन्चाइजी ने टीआरपी लिस्ट में खूब धमाल मचाया है. अब इस शो के अगले सीजन के आने की खबर सामने आ रही है. हाल ही में नागिन 7 से एक्ट्रेस ईशा मालवीय का नाम जुड़ा था. 

नागिन 7 के लिए ईशा मालवीय ने करवाया फोटोशूट?

1/5
नागिन 7 के लिए ईशा मालवीय ने करवाया फोटोशूट?

पिछले कुछ हफ्ते से एकता कपूर के लॉन्च होने जा रहे नए शो नागिन 7 से ईशा मालवीय का नाम जुड़ा है. ईशा से पहले भी नागिन 7 से टीवी की कई एक्ट्रेसेस के नाम जुड़ चुके हैं. इस लिस्ट में अंकिता लोखंडे, रुबीना दिलैक, आयशा सिंह, प्रियंका चाहर चौधरी और सुंबुंल तौकीर का नाम जुड़ा है. इसी बीच ईशा मालवीय की कुछ ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है, जिसे लोग नागिन 7 से जोड़कर देख रहे हैं. 

ईशा मालवीय ने करवाया धांसू फोटोशूट

2/5
ईशा मालवीय ने करवाया धांसू फोटोशूट

टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वह फैंस के साथ अपने फोटोशूट और डांस वीडियो को शेयर करती हैं. ईशा की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. 

जलपरी बन गईं ईशा मालवीय

3/5
जलपरी बन गईं ईशा मालवीय

सामने आई नई तस्वीरों में ईशा मालवीय मरमेड ने मरमेड का गेटअप लिया हुआ है. एक्ट्रेस ने इस तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'वॉरियर प्रिसेंस.' ईशा की इन तस्वीरों पर अब तक 90 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. 

खूबसूरत लग रही हैं मरमेड बनीं ईशा मालवीय

4/5
खूबसूरत लग रही हैं मरमेड बनीं ईशा मालवीय

नए फोटोशूट में मरमेड बनी ईशा मालवीय की तस्वीरों पर फैंस लगातार लाइक्स की बरसात कर रहे हैं. एक यूजर ने ईशा की तस्वीरों पर कमेंट किया है, 'नागिन 7 में आपको देखने के लिए एक्साइटेड हूं.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'ईशा आप बहुत खूबसूरत हैं माशाअल्लाह.'

ईशा मालवीय के मिनिमल मेकअप ने खींचा ध्यान

5/5
ईशा मालवीय के मिनिमल मेकअप ने खींचा ध्यान

फोटोज में ईशा मालवीय सिल्वर कलर की खूबसूरत मरमेड ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस गेटअप के साथ उनका टियारा हेयरस्टाइल तो कमाल का है. फोटोशूट में ईशा का मिनिमल मेकअप तो देखते ही बन रहा है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;