Advertisement
trendingPhotos2955072
Hindi NewsPhotos'आपकी पत्नी से शादी करना चाहता हूं', पहली नजर में दीवाना हो गया था ये सिंगर, प्यार के लिए जोड़े थे हाथ
photoDetails1hindi

'आपकी पत्नी से शादी करना चाहता हूं', पहली नजर में दीवाना हो गया था ये सिंगर, प्यार के लिए जोड़े थे हाथ

इस गायक ने अपनी मधुर आवाज और लिखाई से हिंदी फिल्म सिनेमा के साथ-साथ कई युवाओं को अपनी गजल से मदहोश कर दिया था. लेकिन उनकी प्रेम कहानी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. आइए जानते हैं इस गायक के बारे में

 

jagjit singh

1/5
jagjit singh

गजल के सम्राट कहे जाने वाले गीतकार जगजीत सिंह का 10 अक्टूबर साल 2011 को निधन हो गया था. इस खबर ने पूरी इंडस्ट्री और उनके चाहने वाले करोड़ों फैंस को शोक में डूबा दिया था. जगजीत सिंह की धीमी और मदहोश कर देने वाली आवाज और उनकी लिखाई लोगों को अपनी जगह से हिलने नहीं देती हैं. वहीं सिंगर चित्रा के साथ उनकी प्रेम कहानी को लोग आज तक याद करते हैं. आइए जानते हैं इस अनोखी प्रेम कहानी के बारे में

 

चित्रा सिंह

2/5
चित्रा सिंह

 

जगजीत सिंह की गजलों की तरह ही उनकी प्रेम कहानी भी काफी दिलचस्प थी, उन्हें एक शादीशुदा गायिका से बेइंतहा प्यार हो गया था जिनका नाम चित्रा सिंह था. चित्रा सिंह और जगजीत सिंह एक ही स्टूडियो में गानों को रिकॉर्ड किया करते थे, जिससे उनकी हर रोज मुलाकात होती थी और कब ये रोज का मिलना एक प्रेम कहानी में बदल गई ये कोई नहीं जनता है. 

 

प्यार

3/5
प्यार

जगजीत सिंह और सिंगर चित्रा एक दूसरे से इस हद तक प्यार करने लगे थे कि गायिका अपने पति के साथ अब रहने के लिए राजी नहीं थीं और उन्हें छोड़ना चाहती थीं. 

 

शादी

4/5
शादी

चित्रा का अपने पति को छोड़ने के पीछे असल वजह थी उनके पति का अफेयर, जिसने उन्हें जगजीत सिंह के और करीब का दिया था. सिंगर ने चित्रा के पति के सामने उनसे शादी करने की इजाजत मांगी और उनके पति ने हामी भर दी और खुद भी दूसरी शादी कर ली.

 

गजल

5/5
गजल

पति से तलाक के बाद चित्रा ने जगजीत से शादी कर ली और कुछ सालों बाद दोनों के घर एक बच्चे ने जन्म लिया. जगजीत के दुनियाभर में लाखों चाहने वाले लोग हैं, जो उनकी गजल ‘होश वालों को खबर क्या’, ‘चिट्ठी ना कोई संदेश’ और ‘होंठों से छू लो तुम’ को आज भी सुनना पसंद करते हैं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़