Advertisement
trendingPhotos2804593
photoDetails1hindi

जाली या बिना जाली वाला कौन सा फ्रिज होता है बेस्ट, खरीदने से पहले जान लें ये बात, वरना होगा पछतावा!

आज के जमाने में हर किसी के घर में फ्रिज मौजूद है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कौन-सा फ्रिज बेस्ट होता है जाली वाला या फिर बिना जाली वाली. आइए जानते हैं इसके बारे में…  

कीमत

1/5
कीमत

अगर जाली वाले फ्रिज के कीमत की बात करें तो ये काफी सस्ते होते हैं, जबकि बिना जाली वाला फ्रिज महंगे आते हैं. आपका बजट कम है तो आप जाली वाला फ्रिज ले सकते हैं जिसका वजट10,000-15,000 के करीब होता है वही बिना जाली वाले फ्रिज की कीमत 20 हजार से ऊपर हो सकती है.

बिजली

2/5
बिजली

आपको बता दें कि जाली वाला फ्रिज बिजली की खपत कम करता है. क्योंकि जाली वाले फ्रिज में फैन नहीं होता है, जिस कारण ये बिजली कम यूज करता है. वहीं बिना जाली वाले फ्रिज में कूलिंग फैन, हीटर, और सेंसर दिया होता है, जिस कारण ये बिजली की खपत कम करता है.

 

बर्फ

3/5
बर्फ

वहीं बीना जाली वाले फ्रिज की बात करें तो इस तरह के फ्रिज फैन के जरिए पूरे फ्रिज में ठंडी हवा फैलाने में मदद करते हैं. बता दें कि इस तरह के फ्रिज में एक्स्ट्रा बर्फ नहीं जमती है. इतना ही बिना जाली वाली फ्रिज में फ्रॉस्ट-फ्री ऑटोमेटिक सिस्टम दिया जाता है.

 

कूलिंग कॉइल

4/5
कूलिंग कॉइल

आपको बता दें कि फ्रिज के पीछे लगी काले रंग की जाली कूलिंग कॉइल होती है, जो फ्रिज को तेजी से ठंडा करने में मदद करता है. बता दें कि इस तरह की फ्रिज नैचुरल तरीके से पूरे फ्रिज को ठंडा करने में मदद करते हैं.

 

फ्रिज

5/5
फ्रिज

फ्रिज को खरीदते वक्त अक्सर लोग कंप्यूज रहते हैं कि कौन सा फ्रिज खरीदना बेस्ट होता है जाली वाला या फिर बिना जाली वाला. अगर आप भी फ्रिज खरीदते टाइम ये सोचते हैं, तो आज हम आपको इसके जवाब बताएंगे…

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;