People Spying For Pakistan: हाल ही में सुरक्षा एजेंसियों की ओर से भारत में कुछ ऐसे लोगों को पकड़ा गया है, जो पराकिस्तान के लिए जासूसी का काम कर रहे थे. इससे पहले भी कई मौकों पर पाकिस्तानी जासूसों को पकड़ा जा चुका है.
हरियाणा के हिसार की रहने वाली 33 साल की ज्योति महिला को 17 मई 2025 को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ट्रैवल व्लॉगर इस महिला ने 3 बार पाकिस्तान का दौरा किया है. उसपर पाकिस्तान उच्चायोग में अधिकारी एहसान-उर-रहीम और कुछ ISI ऑपरेटरों के साथ भारत की संवेदनशील जानकारी शेयर करने का आरोप लगा है.
पंजाब में गुरदासपुर के सुखप्रीत सिंह और करणबीर सिंह पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
हरियाणा के कैथल से 25 साल के राजनीति विज्ञान के छात्र देवेंदर सिंह ढिल्लों को ISI को पटियाला मिलिट्री कैंप की तस्वीरों और संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उसने साल 2024 में पाकिस्तान का दौरा भी किया है.
पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग में 53 साल की भारतीय डिप्लोमैट माधुरी गुप्ता को 22 अप्रैल साल 2010 को पाक खुफिया एजेंसी ISI के साथ देश की संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. माधुरी अपने से छोटे एक ISI एजेंट के हनीट्रैप में फंस गई थी. माधुरी मई 2018 में दोषी पाई गई थी, जिसके बाद उसे 3 साल जेल की सजा सुनाई गई थी.
भारत के RAW में सीनियर ऑफिसर रबिंदर सिंह पर अमेरिका के CIA की जासूसी का आरोप लगा था. उस पर आरोप था कि वह अमेरिकी एजेंसी में काम करने वाली अपनी बहन के जरिए दक्षिण एशिया में अमेरिकी सरकार की खुफिया जानकारी इकट्ठा करता था. साल 2004 में वह RAW से बचकर नेपाल के रास्ते अमेरिका भाग गया था.
नई दिल्ली में पाकिस्तानी हाई कमिशन के अधिकारी महमूद अख्तर को भारत से जुड़े कुछ संवेदनशील डॉक्यूमेंट्स इकट्ठा करते हुए पकड़ा गया था. उसे साल 2016 में अवांछित घोषित करते हुए देश से निकाल दिया गया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़