Kaan Saaf Karne ke Desi Tarike: जब काफी दिनों तक कान साफ न किए जाएं तो उनमें मैल भर जाता है. असल में यह मोम की तरह का एक पदार्थ होता है, जो कान की परतों को सुरक्षित रखता है लेकिन जब इसकी मात्रा ज्यादा हो जाए तो कान में खुजली की समस्या होने लग जाती है. ऐसे में समय-समय पर कान की सफाई करना बेहद जरूरी हो जाता है. आज हम कान साफ करने के कुछ देसी तरीके आपको बताने जा रहे हैं.
कान का मैल साफ करने का यह एक पुराना तरीका है. इसमें आप तौलिये को गुनगुने पानी में भिगोकर निचोड़ लें. फिर उस तौलिये को 10-15 मिनट तक कान के पास सटाकर रखें. ऐसा करने से मैल नरम हो जाता है. इसके बाद गुनगुने पानी से कान को धीरे से साफ करें.
जैतून का तेल भी कान साफ करने का प्रभावी उपाय माना जाता है. इसके लिए 2-3 बूंद गुनगुना जैतून का तेल ड्रॉपर से कान में डालें और 5-10 मिनट तक ऐसे ही रहने दें, जिससे मैल नरम हो जाए. फिर एक ओर सिर झुकाकर तेल और मैल, दोनों को बाहर निकालें दें. फिर साफ रुई लेकर कान को साफ कर लें. इसे 2-3 दिन दोहराने से कान साफ हो जाता है.
आप गुनगने पानी से भी कान साफ कर सकते हैं. इसके लिए आप एक साफ ड्रॉपर में गुनगुना पानी लें. फिर सिर को एक तरफ झुकाकर पानी की 2-3 बूंदें कान में डाल लें. इसके बाद 1-2 मिनट तक प्रतीक्षा करके सिर को दूसरी तरफ झुकाकर पानी और मैल को बाहर निकाल दें. इसके बाद साफ तौलिया से कान को पोंछ लें.
आप नमक के पानी का घोल भी कान साफ करने में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप एक चम्मच नमक को आधा कप गुनगुने पानी में मिलाएं. फिर ड्रॉपर से 2-3 बूंदें कान में डालें और -5 मिनट बाद सिर झुकाकर मैल निकाल दें. इसके बाद साफ कपड़े से कान साफ कर लें.
आप सिरका और पानी के मिश्रण से भी कान का मैल बाहर कर सकते हैं. इसके लिए आप बराबर मात्रा में सिरका (व्हाइट विनेगर) और पानी मिलाएं. फिर ड्रॉपर से पानी की 2-3 बूंदें कान में डाल लें. इसके बाद 5 मिनट तक प्रतीक्षा करें और दूसरी ओर सिर झुकाकर पानी व मैल निकाल दें.
इस बात का ध्यान रखें कि कान साफ करने के देसी तरीकों को 2-3 बार से ज्यादा न दोहराएं. जिन्हें कान में इंफेक्शन या छेद की समस्या हो, वे इन तरीकों का कतई यूज न करें और तुरंत ईएनटी डॉक्टर को दिखाएं. अगर कान में दर्द हो रहा हो या मैल ज्यादा सख्त हो गया तो भी डॉक्टर से चेक अप करवाएं. कान साफ करने के लिए कोई भी नुकीली चीज अंदर न डालें. इससे कान का पर्दा फट सकता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़