Who Is Richest in Kapoor Brothers: बॉलीवुड में इंडस्ट्री में कपूर खानदान का काफी नाम है. एक के बाद एक पीढ़ी ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है कि बोनी कपूर, अनिल कपूर और संजय कपूर इन तीनों भाइयों में कौन ज्यादा अमीर है. तीनों भाइयों में फिल्मों के जरिए काफी तगड़ी कमाई की है, तो चलिए जानते हैं कौन है सबसे ज्यादा रईस.
Who Is Richest in Kapoor Brothers: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कपूर खानदान का काफी पुराना नाम है. एक के बाद एक पीढ़ी ने इंडस्ट्री में कदम रखा है. बोनी कपूर, अनिल कपूर और संजय कपूर तीनों भाइयों ने ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और अपनी किस्मत आजमाई है. हर किसी भाई ने इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है.
बोनी कपूर फिल्म इंडस्ट्री के काफी जाने-माने और बड़े प्रोड्यूसर हैं. हालांकि उन्होंने साल 2023 में फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ से एक्टिंग में डेब्यू किया था. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं. उनकी ज्यादातर फिल्मों में उनके भाई अनिल कपूर ने काम किया है. अनिल कपूर भी आज इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है. वहीं संजय कपूर ने भी फिल्मों में काम किया है, लेकिन उन्हें ज्यादा पॉपुलैरिटी नहीं मिली. हालांकि फिर भी वो आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि तीनों भाइयों में कौन सबसे ज्यादा रईस हैं.
इंडस्ट्री के जाने-माने प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने साल 1980 में फिल्म ‘हम पांच’ से अपने प्रोड्यूसर के तौर पर करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने 45 साल के करियर में न सिर्फ नाम कमाया है बल्कि दौलत भी काफी कमाई है. लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बोनी कपूर के पास 150 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसके साथ-साथ उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं और उन्हें काफी महंगी-महंगी घड़ियों का भी शौक हैं.
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर आज इंडस्ट्री में काफी जाना-माना नाम है. पिछले चार दशक से अनिल कपूर इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. वह एक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल कपूर 134 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. हालांकि दौलत के मामले में अनिल अपने भाई से पीछे हैं.
संजय कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा पॉपुलैरिटी नहीं मिली है, जिसके चलते संजय कपूर दौलत के मामले में दोनों भाइयों से पीछे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय के पास केवल 86 करोड़ रुपये की दौलत है. उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास छाप नहीं छोड़ी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़