Who Is Richest in Kapoor Sisters: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कपूर खानदान काफी लंबे समय से राज कर रहा है. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस के पास कितना पैसा है और कितने करोड़ की वो मालकिन हैं. ऐसे में आज हम आपको कपूर खानदान की सगी बहनों करीना कपूर और करिश्मा कपूर के बारे में बताने जा रहे हैं. यह दोनों सगी बहनें हैं. करीना और करिश्मा दोनों ने फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है और अपनी एक खास पहचान बनाई है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि इन दोनों बहनों में कौन ज्यादा रईस हैं.
Who Is Richest in Kapoor Sisters: बॉलीवुड इंडस्ट्री की दो हसीनाएं करीना कपूर और करिश्मा कपूर इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. दोनों ने अपने जमाने में ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और अपनी एक खास पहचान बनाई है. यह दोनों हसीनाएं कपूर खानदान की सगी बहनें हैं और दोनों ही अपने-अपने जमाने की सुपरस्टार्स रह चुकी हैं. इन दोनों बहनों में करीब 6 साल का अंतर है. करीना कपूर 44 साल और करिश्मा कपूर 50 साल की हैं. तो चलिए ऐसे में जानते हैं करीना या फिर करिश्मा किसके पास ज्यादा पैसा है.
इन दोनों हसीनाओं का ही फिल्म इंडस्ट्री में काफी जाना माना नाम है और दोनों का ही फिल्म इंडस्ट्री में काफी अच्छा सफर रहा है. करिश्मा कपूर 90 के दशक की सुपरस्टार मानी जाती हैं और करीना कपूर 2000 से लेकर अब तक फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं. करिश्मा का निकनेम घर में लोलो है और करीना का नाम बेबो. उनका बेबो नाम तो इंडस्ट्री में भी काफी फेमस है.
एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने 1991 में आई फिल्म 'प्रेम कैदी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कई एक से एक हिट फिल्में दी थीं. 90 के दशक में करिश्मा की गिनती पॉपुलर एक्ट्रेसेस में होती थी. उन्होंने साल 2003 में कारोबारी संजय कपूर से शादी की थी और साल 2016 में उनका तलाक हो गया. अब करिश्मा फिल्मों और पति दोनों से अलग हैं. फिर भी करोड़ों की मालकिन हैं. करिश्मा कपूर की नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास 12 मिलियन डॉलर यानी 87 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनका सोर्स इनकम एड्स और मॉडलिंग है.
करीना कपूर ने साल 2000 में फिल्म 'रेफ्यूजी' से डेब्यू किया और उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. फिल्म को तो दर्शकों ने पसंद नहीं किया लेकिन करीना की एक्टिंग ने हर किसी का दिल जीत लिया था. इसके लिए करीना को बेस्ट फीमेल डेब्यू फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद उन्होंने एक से एक हिट फिल्में दी. वहीं नेटवर्थ की बात करें तो सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, करीना कपूर लगभग 485 करोड़ रुपये की मालकिन हैं. वह अपनी एक फिल्म के लिए करीब 10-12 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. इसी के साथ वह ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाती हैं.
वहीं अगर देखा जाए तो कपूर बहनों में अमीरी के मामले में बड़ी बहन करिश्मा कपूर काफी पीछे हैं. ऐसे में अमीरी के मामले में करीना कपूर आगे हैं. उनके पास बेशुमार पैसा है. हालांकि इन दोनों के बीच का रिश्ता काफी अच्छा है और हमेशा एक-दूसरे का समर्थन करती हैं. बता दें कि ये दोनों शो-मैन राज कपूर की पोतियां हैं और रणधीर कपूर की बेटियां हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़