Advertisement
trendingPhotos2679402
photoDetails1hindi

आधी रात पति सैफ के साथ एयरपोर्ट पहुंचीं करीना, टीम-जेह भी दिखे साथ; बेबो का स्टाइल देख आप भी बोलेंगे- 'क्या बाता, क्या बात, क्या बात..'

Kareena Kapoor Khan With Family: IIFA अवॉर्ड्स में अपना जलवा बिखरने के बाद करीना कपूर खान को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. जहां उनके साथ उनके पति सैफ अली खान और दोनों बच्चे तैमूर-जेह भी साथ नजर आए. हालांकि, इस दौरान करीना ने अपने धांसू और कूल लुक से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. चलिए नजर डालते हैं उनकी स्टाइलिश लुक पर.

पति संग बड़े स्टाइल से निकली करीना

1/5
पति संग बड़े स्टाइल से निकली करीना

हाल ही में करीना कपूर खान ने जयपुर में आयोजित 25वें आईफा अवॉर्ड्स में अपने लुक और खूबसूरती से सुर्खियां बटोरी थी. दो तक चले इस इवेंट में करीना ने अपने स्टाइल से हर किसी का ध्यान खींचा. इस दौरान उन्होंने पैपराजी को भी जमकर पोज दिए, जिसके बाद उनकी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर छा गईं. ऐसा ही कुछ हाल ही में हुआ. लेकिन ये तस्वीरें किसी इवेंट या फंक्शन की नहीं बल्कि एयरपोर्ट की हैं, जहां वो अपने पूरे परिवार के साथ नजर आईं.  

ब्लैक आउटफिट में बला की खूबसूरत लगीं बेबो

2/5
ब्लैक आउटफिट में बला की खूबसूरत लगीं बेबो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तस्वीरों में करीना कपूर खान ब्लैक कलर के आउटफिट में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं. वो अपने परिवार के साथ कहीं जा रही हैं. इस दौरान एयरपोर्ट पर मौजूद पैपराजी ने उनकी ढेर सारी फोटो-वीडियो अपने-अपने कैमरे में कैद दी. इस दौरान एक्ट्रेस व्हाइट कलर की टी-शर्ट के साथ ब्लैक लैग और ब्लैक ऑवर कोर्ट में नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने व्हाइट शूज अपने इस स्टाइल को कंप्लीट किया हुआ है. बिना मेकअप लुक के साथ उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा है.  

बेटे तैमूर का हाथ थामे सैफ ने अपने स्टाइल से खींचा ध्यान

3/5
बेटे तैमूर का हाथ थामे सैफ ने अपने स्टाइल से खींचा ध्यान

करीना ही नहीं, बल्कि सैफ अली खान ने भी अपने स्टाइल से पैप्स को खूब ध्यान खींचा. इस दौरान एक्टर ब्लू कलर की स्वेटशर्ट के साथ ब्लू जींस में नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने ब्राउन कलर के जूतों से अपने इस लुक को कंप्लीट किया हुआ है. माने वाली बात है कि सैफ अली खान आज भी उतने ही गुड लुकिंग लगते हैं, जितने 90s में लगा करते थे. साथ ही उन्होंने अपने बेटे तैमूर अली खान का हाथ पकड़ा हुआ है. जो ग्रे कलर के स्वेटशर्ट और पीच कलर की पैंट में नजर आ रहे हैं. 

सोते हुए नजर आए सैफ-करीना के छोटे शहजादे जेह

4/5
सोते हुए नजर आए सैफ-करीना के छोटे शहजादे जेह

इस फोटो में करीना के आगे एक महिला नजर आ रही हैं, जिन्होंने अपनी गोद में एक छोटे बच्चे को थामा हुआ था ये कोई और नहीं बल्कि सैफ-करीना के छोटे शहजादे जेह अली खान है, जो सो रहे हैं. जेह व्हाइट एंड ब्लू कलर की टी-शर्ट के साथ ब्लैक पेंट में नजर आ रहे हैं. हालांकि, वो इस वक्त गहरी नींद में हैं. वहीं, उनके पीछे चलते करीना के चेहरे पर हल्की स्माइल देखी जा सकती है. हालांकि, सैफ अली खान पर हमले के बाद करीना यही कोशिश करती है कि बच्चों को कैमरे से दूर रखा जाए.    

क्या किसी वेकेशन पर जा रही फैमिली?

5/5
क्या किसी वेकेशन पर जा रही फैमिली?

पूरे परिवार को साथ देखकर तो यही लगता है कि करीना और सैफ अपने बच्चों को लेकर फैमिली वेकेशन पर निकल रहे हैं. फिलहाल, इसको लेकर कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन फोटो में करीना के चेहरे की स्माइल पर उनके फैंस की निगाहें अटक गई हैं. सैफ पर हमले के बाद ऐसे कम ही मौके आए हैं, जब करीना ने इतनी प्यारी स्माइल के साथ पैप्स को पोज दिए हैं, जिनको अब खूब पसंद किया जा रहा है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़