Karwa Chauth Red Salwar Suit: करवा चौथ के दिन सुहागिनें पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और शाम में चांद को देखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं और व्रत खोलती हैं. करवा चौथ का त्योहार हर शादीशुदा महिला के लिए बेहद खास होता है. इस शुभ मौके पर हर महिला चाहती है कि वो सबसे अलग और बेहद खूबसूरत दिखे जहां ज्यादातर महिलाएं साड़ी या लहंगा पहनना पसंद करती हैं, वहीं इस साल हेवी रेड सूट का क्रेज सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
)
बहुत से लोग लाल रंग को काफी शुभ मानते हैं और किसी भी खास दिन इस रंग के कपड़े पहनते हैं. करवा चौथ में भी महिलाएं लाल रंग के कपड़े पहनना काफी पसंद करती हैं. बहुत सी महिलाएं इस दिन साड़ी पहनती हैं तो कई महिलाएं इस दिन सलवार सूट भी पहनती हैं. व्रत में महिलाएं कंफर्टेबल कपड़े पहनना चाहती है जो उनहे आराम भी दे और स्टाइलिश लुक भी. अगर आप भी इस करवा चौथ पर कुछ ट्रेडिशनल और साथ ही स्टाइलिश पहनना चाहती हैं, तो रेड कलर का हेवी एम्ब्रॉयडरी सूट आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकता है. आज हम आपके लिए लेकर आए है रेड सलवार सूट के कुछ ऐसे डिजाइंस जिसे आप करवा चौथ के मौके पर पहन सकती हैं.
)
अगर आपको करवा चौथ के लिए कुछ हैवी ट्राई करना है तो आप इस तरह के हैवी वर्क सूट ट्राई कर सकती है. इस तरह के डिजाइंस आपके करवा चौथ लुक में चार चांद लगा देंगी. इसके साथ आप मिनिमल ज्वेलरी और मेकअप कैरी कर सकती हैं.
)
आजकल इस तरह की अनारकली काफी पॉपुलर हो रही है. अगर आप भी करवा चौथ पर स्टाइल के साथ कंफर्ट चाहती हैं तो इस तरह के डिजाइंस आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकते हैं. इस तरह के डिजाइंस को आप हैवी इयररिंग्स के साथ कैरी कर सकती हैं.
)
बनारसी फैब्रिक काफी रिच फैब्रिक्स में से एक है. इस तरह के बनारसी फैब्रिक वाले सूट आपको बेहद ही खूबसूरत लुक देंगे. ऐसे डिजाइंस कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं जिस वजह से ये लोगों को खूब पसंद भी आते हैं.
)
आजकल क्रिस्टल वर्क हर उम्र की महिलाओं के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है. इस तरह के क्रिस्टल वर्क डिजाइन के सलवार सूट के साथ आप हैवी वर्क दुपट्टा कैरी कर के अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं. इस तरह के सूट आपके लुक को निखार देते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़