Advertisement
trendingPhotos1849363
photoDetails1hindi

Bollywood Actors: किसी की लिफ्ट से सूखती है जान, तो किसी को लगता है टमाटर से डर, इन बॉलीवुड सितारों के खौफ हैं खूब अतरंगी!

Celebs Phobia: एक्टर्स ऑनस्क्रीन भले बड़े-बड़े स्टंट और एक्शन करते दिखाई दें लेकिन असल जिंदगी में उनके दिल में भी कोई ना कोई डर घर करके बैठा होता है. जी हां...आज हम ऐसे ही कुछ सेलेब्स की बात करने जा रहे हैं जो बड़े पर्दे पर तो बहुत बहादुर दिखाई देते हैं लेकिन रियल लाइफ में छोटी-छोटी चीजों से डरते हैं. 

1/5

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह कहलाने वाले एक्टर शाहरुख खान एक से बढ़कर एक स्टंट ऑनस्क्रीन करते दिखते हैं. लेकिन रियल लाइफ में वह घोड़े से खूब डरते हैं. एंटरटेनमेंट खबरों की मानें तो शाहरुख खान फिल्म करण अर्जुन की शूटिंग के दौरान घुड़सवारी करते हुए बुरी तरह से घायल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें घोड़ों से डर लगने लगा. 

2/5

Salman Khan: सलमान खान अपने दबंग अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं उनकी लिफ्ट में जाने पर जान हलक में अटकी रहती है. जी हां...सलमान खान ने खुद एक शो के दौरान इस बात को माना था कि वह लिफ्ट में जाते हैं तो उन्हें ऐसा लगता है कि वह गिर जाएगी या चलते-चलते बंद हो जाएगी. 

3/5

Arjun Kapoor: एंटरटेनमेंट खबरों की मानें तो एक्टर अर्जुन कपूर को सीलिंग फैन से डर लगता है. यही कारण है कि उनके घर में एक भी पंखा नहीं है. इस बात को एक्टर ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था. 

4/5

Katrina Kaif: एंटरटेनमेंट खबरों की मानें तो कैटरीना कैफ को छिपकली और टमाटर से डर लगता है. कहा जाता है कि एक्ट्रेस के टमाटर वाले डर का खुलासा फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के समय हुआ था. हालांकि इस फिल्म में एक्ट्रेस ने टमाटर फेस्टिवल वाला एक सीन भी शूट किया था. जिसमें कैटरीना टमाटरों की होली खेलती दिखाई दी थीं. 

5/5

Abhishek Bachchan: महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन का डर खूब ही अतरंगी है. एक्टर अभिषेक बच्चन को फलों से डर लगता है, जिसकी वजह से वह फल नहीं खाते हैं. यहां तक कि वह फलों को देखने से भी डरते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;