Advertisement
trendingPhotos2765984
photoDetails1hindi

Ketu Gochar 2025: दुश्‍मन भी बनेंगे दोस्‍त, रोज बढ़ेगा बैंक बैलेंस, डेढ़ साल तक 5 राशियों पर मेहरबान रहेंगे 'केतु'

Ketu Gochar 2025: क्रूर ग्रह केतु गोचर करके सिंह राशि में प्रवेश कर गए हैं. 18 साल बाद केतु गोचर करके सूर्य की राशि सिंह में आए हैं. यह 12 राशियों पर प्रभाव डालेगा.

1/7

Ketu Transit in Aquaruis 2025: ज्‍योतिष के अनुसार मायावी ग्रह केतु का गोचर हो गया है. केतु अब सिंह राशि में हैं और अगले डेढ़ साल तक इसी राशि में वक्री चाल चलेंगे. केतु का यह गोचर कुछ राशियों को लाभ तो कुछ को हानि देने वाला है. खासतौर पर यह उन लोगों पर असर डालेगा जिनकी कुंडली में केतु सक्रिय है.

5 राशियों को होगा लाभ

2/7
5 राशियों को होगा लाभ

केतु गोचर 4 राशि वालों को बड़ा लाभ देगा. इन लोगों को प्रमोशन, उन्‍नति मिल सकती है. धन लाभ होने के भी योग हैं. जानिए किन राशि वालों को केतु लाभ देंगे.

मेष राशि

3/7
मेष राशि

केतु का गोचर मेष राशि वालों को आर्थिक लाभ देगा. सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय लोगों के लिए यह समय विशेष शुभ है. प्रियजनों से रिश्‍ता मजबूत होगा. उच्च शिक्षा के लिए समय अनुकूल है.

मिथुन राशि

4/7
मिथुन राशि

केतु का गोचर मिथुन राशि वालों का साहस और आत्मबल बढ़ाएगा. मेहनत के बल पर सफलता प्राप्त होगी. साथ ही पुरानी बीमारियों और कर्ज से निजात मिलेगी. जमीन-जायदाद, वाहन ले सकते हैं.

तुला राशि

5/7
तुला राशि

तुला राशि वालों को भी केतु बहुत लाभ देंगे. इस अवधि में आर्थिक लाभ होने के प्रबल योग हैं. संतान संबंधी समस्‍या दूर होगी. काम बनने लगेंगे. करियर में तरक्‍की मिल सकती है.

वृश्चिक राशि

6/7
वृश्चिक राशि

केतु का गोचर वृश्चिक राशि वालों को करियर में शुभ फल देगा. लंबे इंतजार के बाद प्रमोशन मिल सकता है. वेतन में वृद्धि हो सकती है. मान-सम्‍मान बढ़ेगा. परिवार में खुशहाली रहेगी.

मीन राशि

7/7
मीन राशि

मीन राशि वालों को भी राहु गोचर लाभ देगा. कोर्ट-कचहरी में कोई मामला है तो उसमें आपकी जीत होगी. इनकम बढ़ेगी. सरकारी क्षेत्र से लाभ होगा. आर्थिक स्थिति सुधरेगी.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;