Advertisement
trendingPhotos2755636
photoDetails1hindi

मिक्सी और जार पर जमा पीले दाग को साफ कर देंगे ये 5 क्लीनिंग हैक्स, जरूर करें इस्तेमाल

लगभग कई घरों में मिक्सी तो होती ही है और उसके लगातार इस्तेमाल से उसकी प्लास्टिक सफेद से पीली हो जाती है. मिक्सी में ये पीले दाग देखने में बेहद खराब लगते हैं. साथ ही किचन में रखी ऐसे पीली मिक्सी आपके किचन के लुक को भी खराब कर देती है.

बेकिंग सोडा और सिरका

1/5
बेकिंग सोडा और सिरका

मिक्सी के पीलेपन को हटाने के लिए सबसे पहले आपको 1 चम्मच बेकिंग सोडा लेना है फिर उसे मिक्सी के जार में डालना और उसके बाद उसमें सिरका मिलाना है, फिर इसका अच्छे से मिक्सचर बनाना है, उसके बाद इसे 10 मिनट के छोड़ दें, इसके बाद आप इससे मिक्सी को साफ कर सकते हैं. यह काफी कारगर साबित हो सकता है.

नींबू का रस और नमक

2/5
नींबू का रस और नमक

यह मिक्सी पर लगे पीले दागों को हटाने का सबसे आसान तरीकों में से एक हो सकता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले नींबू पर नमक लगाएं और दाग वाली जगह पर रगड़ दें, इसके बाद फिर 10 मिनट बीते तो आपको स्पंज और गर्म से साफ कर देना है उससे मिक्सी साफ हो सकती है.

डिशवॉश लिक्विड

3/5
डिशवॉश लिक्विड

सबसे पहले जार को साफ करने के लिए उसे गरम पानी में भीगों दें फिर उसके कुछ देर बाद आप उसे बाहर निकालें फिर आप इससे डिशवॉश लिक्विड की मदद से आसानी से साफ कर पाएंगे, यह तरीका काफी कारगर साबित हो सकता है.

हाइड्रोजन पेरोक्साइड

4/5
हाइड्रोजन पेरोक्साइड

हल्के फुल्के दागों को हटाने के लिए यह सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, इसके लिए आपको हाइड्रोजन पेरोक्साइड 3% को दाग वाली जगह पर लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ देना है, फिर बाद में धो लेना है इससे आपका जार और मिक्सी साफ हो सकती है.

सफेद सिरका

5/5
सफेद सिरका

इसे घरेलू और सबसे सस्ता उपाय कहें तो यह गलत नहीं होगा. जार को  गर्म पानी और सिरका में डालकर कुछ समय के लिए छोड़ दें बाद में इससे आसानी से साफ कर सकते हैं इससे चमक वापस आ जाएगी.

Disclaimer प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;