Lajward Gemstone Benefits: वैदिक ज्योतिष में लाजवर्त का बहुत महत्व है जिसका गहरा संबंध राहु-केतु के साथ ही शनि ग्रह से माना जाता है. तीनों ग्रह के अशुभ प्रभाव को यह रत्न कम कर सकता है.
लाजवर्त का गहरा संबंध राहु- केतु और शनि ग्रह से होना माना जाता है. तीनों ग्रह के अशुभ प्रभाव को कम करने में यह रत्न सहायक होता है. इस रत्न को पहनने से आर्थिक स्थिति में बेहतर होती है. नौकरी और व्यवसाय में तरक्की भी होती है. आइए जानें इस बारे में विस्तार से.
लाजवर्त की बनावट की बात करें तो इसके ऊपर गोल्डन धारियां बनी होती हैं और रत्न का रंग नीला होता है. यह रत्न यूएसए से लेकर और अफगानिस्तान और सोवियत रूस में भी पाया जाता है. वहीं बाजार से इसे आसानी से खरीदा जा सकता है.
वैदिक ज्योतिष अनुसार जिन लोगों की कुंडली में शनि शुभ (उच्च) के विराजमान हो, तो वो लोग जातक लाजवर्त कर सकते हैं. शनि की स्वामित्व वाली राशि मकर और कुंभ राशि के जातक इसे धारण कर सकते हैं. मकर और कुंभ लग्न वाले लोगों को लाजवर्त शुभ परिणाम दे सकता है.
वहीं अगर कुंडली में राहु- केतु शुभ (उच्च) हों तो भी लाजवर्त धारण करना सही होता है. शनि, राहु- केतु का गहरा संबंध जातक के धन और भाग्य स्थान से होता है. ऐसे में लाजवर्त पहना जा सकता है. हालांकि लाजवर्त के साथ माणिक्य और मूंगा भूलकर भी धारण न करें. नुकसान झेलना पड़ सकता है.
जल्दी नजर लग जाती है तो ऐसे लोगों को लाजवर्त पहनना चाहिए. लाजवर्त पहनने से करियर के साथ ही कारोबार में तरक्की मिलती है. साथ ही लाजवर्त रत्न धारण करने से अचानक धन की प्राप्ति होती है और अचानक होने वाली दुर्घटनाओं से ऐसे लोगों को रत्न बचाता है. प्रापर्टी के काम में लाभ का कारक भी लाजवर्त रत्न बन सकता है.
लाजवर्त शनि के अशुभ फलों को दूर करता है. बच्चे अचानक डर जाते हैं या चौंक के नींद से जागना आम बात हो गई है तो गले में लाजवर्त धारण करना शुभ फल दे सकता है. फोड़े फुंसी या फिर त्वचा के अन्य रोग से ग्रसित लोग इसे धारण कर अच्छी परिणाम देख सकते हैं.
सवा 8 से सवा 10 रत्ती लाजवर्त धारण करना चाहिए. चांदी के धातु में जड़वाकर लाजवर्त को पहनना लाभकारी हो सकता है. इस रत्न को शनिवार के दिन ही धारण करें. मध्यमा उंगली में लाजवर्त को धारण करना शुभ होता है. शादी में आ रही बाधा दूर होती है.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़