Megastar World Record: जब भी फिल्म इंडस्ट्री और वहां काम करने वाले सितारों की बात होती है, तो उनमें सबसे कामयाब सितारों का नाम लिया जाता है तो अक्सर अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रजनीकांत या कमल हासन का होता हैं. ये नाम वाकई फिल्म इंडस्ट्री के बड़े और सम्मानित चेहरे रहे हैं. इनकी एक्टिंग, स्टारडम और फिल्मों का लोगों पर गहरा असर पड़ा है. हर दौर में इन्होंने अपनी दमदार मौजूदगी से फैंस का दिल जीता है, लेकिन इन सब सितारों से अलग भी एक ऐसा सितारा था, जिसका जिक्र हम ही होता है.
फिल्म इंडस्ट्री में कई चमकते सितारे हैं, जो दशकों से अपने फैंस का दिल जीतते आ रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. लोग उनके बेहद प्यार और पसंद करते हैं, लेकिन अगर आपको लगता है कि सिर्फ यही कुछ सितारे हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा हिट फिल्में दी हैं, तो आपको जानकर हैरानी होगी कि एक और ऐसा एक्टर था जिसने इन सबको पीछे छोड़ दिया था. इस सितारे ने अकेले ही इतनी ज्यादा हिट फिल्में दी हैं, जितनी शायद बाकी सभी बड़े स्टार्स ने मिलकर भी न दी हों.
हम जहां जिनकी बात कर रहे हैं उनके नाम सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड है, लेकिन अफसोस कि बहुत लोग आज उसका नाम नहीं जानते. जिस शानदार एक्टर की हम बात कर रहे हैं, उनका नाम प्रेम नजीर था. वो मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रहे हैं. उन्होंने 1952 में फिल्म 'मरूमकल' से अपने करियर की शुरुआत की थी. उसी साल उन्होंने 'विसाप्पिन्ते विली' में भी काम किया. करीब 30 सालों तक उन्होंने मलयालम सिनेमा पर राज किया और कई रिकॉर्ड बनाए, जिनको आज तक कोई दूसरा सितारा तोड़ नहीं पाया.
1951 से लेकर 1980 के दशक तक वो लगातार फिल्मों में एक्टिव रहे और लोगों के बीच अपनी जबरदस्त पहचान बनाए रखी. प्रेम नजीर ने अपने पूरे करियर में करीब 720 फिल्मों में काम किया. ये आंकड़ा अपने आप में बहुत बड़ा ह. बताया जाता है कि उन्होंने कई बार डबल या ट्रिपल शिफ्ट में भी काम किया. एक बार तो ऐसा भी हुआ जब उन्होंने सिर्फ एक साल में 30 फिल्में की थीं. इतनी मेहनत और लगन से काम करने का नतीजा ये रहा कि उनकी लगभग 400 फिल्में हिट रहीं, जिनमें से 50 फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं.
इतना बड़ा रिकॉर्ड आज भी कई एक्टर्स नहीं तोड़ पाए हैं. इतना ही नहीं, उनके नाम एक और रिकॉर्ड है. प्रेम नजीर ने अपने करियर में करीब 85 एक्ट्रेसेस के साथ काम किया. उनके काम में कभी थकान नजर नहीं आई. लोग कहते थे कि उनकी एक्टिंग इतनी नेचुरल होती थी कि उन्हें देखकर हमेशा ताजगी महसूस होती थी. फिल्म इंडस्ट्री में काम का प्रेशर होने के बावजूद उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस में कभी कोई कमी नहीं देखने को मिली. उनके काम की तारीफ सिर्फ फैंस ने ही नहीं, बल्कि इंडस्ट्री के लोग भी दिल खोलकर की करते थे.
प्रेम नजीर की आखिरी फिल्म 'कदथनाडन अंबादी' थी, जो उनके निधन के एक साल बाद 1990 में रिलीज हुई थी. वहीं, अगर प्रेम नजीर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 1944 में हबीबा बीवी से शादी की थी. प्रेम नजीर के चार बच्चे भी हैं, जिनके नाम शानवाज़ नजीर (एक्टर), राशिदा नजीर, शेहला नजीर और अब्दुल सलाम नजीर (बिजनेसमैन) है. उन्होंने जनवरी 1989 को चेन्नई में अंतिम सांस ली. प्रेम नजीर आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्मों और एक्टिंग ने उन्हें हमेशा के लिए अमर बना दिया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़