Advertisement
trendingPhotos2715429
photoDetails1hindi

इंडस्ट्री का वो सितारा, जिसने दशकों तक लोगों को खूब हंसाया, की 100 से ज्यादा फिल्में, बिन ब्याही प्रेग्नेंट एक्ट्रेस से करना चाहता था शादी

Guess This Bollywood Veteran Actor: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से लोगों के बीच अपनी खास जगह बनाई, जिनको कभी भुलाया नहीं जा सकता है और न ही कोई और उनकी जगह ले सकता है. आज हम आपको हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसी ही दिग्गज एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर में एक से बढ़ एक फिल्मों में काम किया. उनकी कॉमेडी के आगे अच्छे-अच्छे कॉमेडियन भी फेल हो जाते हैं. इस एक्टर ने दशकों तक लोगों को खूब हंसाया और एक दिन रुला कर चला गया. 

हिंदी सिनेमा के वो दिग्गज कलाकार

1/5
हिंदी सिनेमा के वो दिग्गज कलाकार

आज हम आपको जिस दिग्गज कलाकार के बारे में बताने जा रहे हैं उन्होंने हिंदी फिल्मों में काम करने के साथ-साथ कई फिल्मों को डायरेक्ट भी किया है, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं. उनके आइकोनिक किरदार, उनका दमदार अभिनय, उनकी कॉमिक टाइमिंग से लेकर कई और ऐसी बातें हैं, जो आज भी उनकी यादों को ताजा रखे हैं. आज भी उनके किरदारों के आगे फिल्म में नजर आने वाले दूसरे किरदार फीके पड़ जाते हैं. चलिए बताते हैं आपको इस एक्टर के बारे में जो हंसाते-हंसाते रुला कर चला गया. 

कौन था ये दिग्गज कलाकार?

2/5
कौन था ये दिग्गज कलाकार?

हम यहां 40 साल अपने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी करियर की शुरुआत करने वाले दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक की बात कर रहे हैं. आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1983 में फिल्म 'जाने भी दो यारों' से की थी. ये एक जबरदस्त कॉमेडी फिल्म थी, जिसको खूब पसंद किया गया था. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें 'मिस्टर इंडिया' (1987), 'साजन चले ससुराल' (1996), 'बड़े मियां छोटे मियां' (1998), 'तेरे नाम' (2003) और 'कागज' (2021) जैसी कई फिल्में शामिल हैं. 

शानदार रहा सतीश कौशिक का करियर

3/5
शानदार रहा सतीश कौशिक का करियर

फिल्म इंडस्ट्री में उनका सफर 1982 से 2023 तक रहा. वो एक दमदार एक्टर ही नहीं बल्कि एक उम्दा निर्देशक, प्रोड्यूसर, कॉमेडियन और स्क्रीन राइटर भी थे. उनका जन्म 13 अप्रैल, 1956 को हरियाणा में हुआ था. उनके निभाए किरदारों को लोग आज भी नहीं भूल पाए. वो अनिल कपूर और अनुपम खेर बहुत करीबी दोस्त थे, जिनके साथ उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. उनके निधन के बाद भी उनकी कई फिल्में रिलीज हुई, जिनमें 'पॉप कौन' (2023), 'कागज 2' (2024) और 'इमरजेंसी' (2025) जैसी कई फिल्में शामिल हैं. 

बिन ब्याही प्रेग्नेंट एक्ट्रेस से करना चाहता था शादी

4/5
बिन ब्याही प्रेग्नेंट एक्ट्रेस से करना चाहता था शादी

सतीश कौशिक से जुड़े कई ऐसे यादगार किस्से हैं, जिनको आज भी याद किया जाता है. उन्हीं में से एक किस्सा नीना गुप्ता से भी जुड़ा है, जो एक्ट्रेस ने खुद शेयर किया था. उन्होंने बताया कि जब वो शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थी, तो वो काफी परेशान थीं क्योंकि उनकी प्रेग्नेंसी सुर्खियों थी और उस दौर में ये एक बड़ी बात थी. उस मुश्किल वक्त में सतीश ने उनका साथ दिया. उन्होंने नीना से कहा था, 'नैंसी, तू टेंशन मत ले. अगर बच्चा काले रंग का हुआ तो मैं कह दूंगा कि ये मेरा है'. ये सुनकर नीना हंस पड़ी थीं. सतीश उनके लिए बहुत खास इंसान थे.

सतीश कौशिक की पर्सनल लाइफ और नेटवर्थ

5/5
सतीश कौशिक की पर्सनल लाइफ और नेटवर्थ

वहीं, अगर सतीश कौशिक के पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने 1985 में शशि से शादी की थी. 1994 में उनके बेटे शानू का जन्म हुआ, लेकिन दो साल में ही उसका निधन हो गया. फिर साल 2012 में सरोगेसी के जरिए वो दोबारा पिता बने और बेटी वंशिका का जन्म हुआ. उस वक्त उनकी उम्र 56 साल थी. बता दें, सतीश कौशिक 2023 में दुनिया से विदा हो गए. वो सिर्फ एक शानदार एक्टर ही नहीं, बल्कि दिल के भी बहुत अच्छे इंसान थे. 2023 तक उनकी कुल संपत्ति लगभग 40 से 50 करोड़ रुपये आंकी गई थी. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;