Red Saree Karwa Chauth 2025: करवा चौथ का त्योहार हर शादीशुदा महिला के लिए बेहद खास होता है. इस दिन हर सुहागन सजती-संवरती है और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती है. इस मौके पर लाल रंग की साड़ी पहनना भी काफी शुभ माना जाता है. आज हम आपके लिए लेकर हैं रेड साड़ी की कुछ ऐसे डिजाइंस जिसे पहन कर आप भी करवा चौथ पर कहर ढ़ा सकती हैं.
)
आजकल मार्केट में रेड साड़ियों के कई ऐसे डिजाइन ट्रेंड में हैं जो पारंपरिकता और मॉडर्न टच दोनों का परफेक्ट ब्लेंड पेश करते हैं. चाहे आप बनारसी साड़ी की शान पसंद करती हों, नेट साड़ी की ग्रेस या शिफॉन की एलिगेंस हर तरह के फैब्रिक में रेड कलर जान फूंक देता है. करवा चौथ के दिन साड़ी को मैचिंग ज्वेलरी और ग्लोइंग मेकअप के साथ पेयर कर के आप भी अपने रेड साड़ी लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं रेड साड़ी के कुछ ऐसे क्लेक्शंस जिसे आप करवा चौथ के मौके पर पहन सकती हैं.
)
आजकल इस तरह की खूबसूरत नेट की साड़ियां काफी ज्यादा पॉपुलर हो रही हैं. इस तरह की साड़ियां न्यू ब्राइड्स को काफी ज्यादा पसंद आ रही हैं. इस करवा चौथ के मौके पर आप इस तरह के नेट फैब्रिक पर वर्क वाली रेड कलर की साड़ी पहनकर तारीफ में बटोर सकती हैं.
)
बनारसी साड़ी हर खास मौके पर पहनना काफी शुभ माना जाता है और जब मौका हो करवा चौथ का तो लाल रंग की बनारसी साड़ी इस मौके को और भी खास बना सकती है. आप इस तरह की वर्क वाली बनारसी साड़ी इस करवा चौथ पर कैरी कर सकती हैं.
)
सिल्क साड़ी का ट्रेंड कभी भी पुराना नहीं होता है. ये एक ऐसी साड़ी है जो कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होती है. इस तरह की सिंपल सिल्क साड़ी को आप एक हेवी नेकलेस या फिर इयररिंग के साथ पेयर करके अपने करवा चौथ लुक को कंप्लीट कर सकती है.
)
आजकल एक बार फिर से टिशू साड़ी का ट्रेंड काफी जोरों शोरों से वायरल हो रहा है. इस तरह की टिशू साड़ूी पहन कर आप इस करवा चौथ के मौके पर अपने पति देव के अलावा अपनी सास और ननद से भी तारीफें बटोर सकती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़