भारत में लोगों के बीच सोने के गहने काफी ज्यादा पॉपुलर हैं. बहुत से लोग सोने के गहने पहनना काफी शुभ भी मानते हैं. हर साल धनतेरस के मौके पर कई लोग गोल्ड ज्वेलरी खरीदना भी पसंद करते हैं. आज हम लेकर आए हैं गोल्ड झूमर इयररिंग्स के कुछ ऐसे डिजाइंस जिसे जो चंद ग्राम सोने में महिलाओं के लिए परफेक्ट हैं.
)
हर साल भारत में बहुत से लोग सोने की खरीदारी करते हैं. कई लोग ऐसे भी होते हैं जो धनतेरस के मौके पर हर साल तरह-तरह के सोने के आभूषण खरीदना शुभ मानते हैं. कई महिलाओं को सोने के इयररिंग्स पहनने का काफी ज्यादा शौक होता है. बहुत सी महिलाएं गोल्ड इयररिंग्स के तरह-तरह के डिजाइंस की तलाश में रहती हैं. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं गोल्ड झूमर इयररिंग्स के कुछ ऐसे डिजाइंस जिसे आप धनतेरस के मौके पर खरीद या बनवा सकती हैं.
)
झूमर इयररिंग्स झुमकों की तरह ही होते हैं पर इनकी उपरी सतह पर काफी बारीक कारीगरी की जाती है. इस तरह के गोल्ड झूमर इयररिंग्स आप इस धनतेरस के मौके पर खरीद या बनवा कर अपने लुक में ग्रेस ऐड कर सकती हैं.
)
इस तरह के न्यू डिजाइन के गोल्ड झूमर इयररिंग्स आपके लुक में चार चांद लगा सकती हैं. इस तरह के गोल्ड झूमर इयररिंग्स को आप एथनिक वियर के अलावा वेस्टर्न वियर के साथ भी कैरी कर सकते हैं. ये काफी लाइट वेट और एलिगेंट होते हैं.
)
इस तरह के झुमका स्टाइल गोल्ड झूमर इयररिंग्स दिखने में बेहद ही हैवी लगता है पर असल में ये काफी लाइट वेट होता है. इस तरह के इयररिंग्स अगर छोटे बनवाए जाए तो ये 4 से 5 ग्राम सोने में आसानी से बनकर तैयार हो जाएंगे.
)
इस तरह के डुअल झालर इयररिंग्स पर काफी खूबसूरत और बारीक कामक किया गया है. इस तरह के गोल्ड झूमर इयररिंग्स अपने महीन कारीगरी के वजह से ही लोगों को खूब पसंद आते हैं. इसे आप अपने हिसाब से कस्टमाइज करवा सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़