Advertisement
trendingPhotos2951345
Hindi NewsPhotosगोल्ड मटर माला नेकलेस के लेटेस्ट डिजाइंस हैं धांसू, करवा चौथ पर मिलेगा गॉर्जियस गॉडेस लुक
photoDetails1hindi

गोल्ड मटर माला नेकलेस के लेटेस्ट डिजाइंस हैं धांसू, करवा चौथ पर मिलेगा गॉर्जियस गॉडेस लुक

Gold Matar Mala Designs: बहुत सी महिलाएं हर बार एक जैसी गोल्ड चेन पहन कर बोर हो जाती हैं. आजकल सोने के गहनों में भी ट्रेंड बदल रहा है और अब लोगों का झुकाव मटर माला डिजाइन की ओर बढ़ रहा है. गोल्ड मटर माला अपने अनोखे लुक और रॉयल टच की वजह से हर उम्र की महिलाओं के बीच काफी पॉपुलर हो गई है. सोने के मटर माला को एथनिक वियर के अलावा इंडो वेस्टर्न और वेस्टर्न वियर के साथ भी कैरी किया जा सकता है.

गोल्ड मटर माला नेकलेस डिजाइंस

1/5
गोल्ड मटर माला नेकलेस डिजाइंस

फैशन के इस बदलते दौड़ में सोने के मटर माला एक बार फिर से काफी ट्रेंड में हैं. इनकी डिजाइन की खासियत इसकी बारीक कारीगरी और छोटे गोल गोल दानों में छिपी होती है. ये दाने आपस में जुड़कर एक सुंदर पैटर्न बनाते हैं जो हर महिला को ग्रेसफुल लुक दे सकता है. पुराने समय में इस डिजाइन को रॉयल फैमिली और दुल्हनों के बीच खास पसंद किया जाता था. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं गोल्ड मटर माला के कुछ ऐसे डिजाइंस जिसे आप करवा चौथ के मौके पर पहन सकती हैं.

 

 

लॉन्ग मटर माला

2/5
लॉन्ग मटर माला

आजकल इस तरह के लॉन्ग मटर माला काफी ट्रेंड में चल रहे हैं. इस तरह के नेकलेस साड़ी के साथ काफी खूबसूरत लगते हैं. अगर आप भी साड़ी के साथ करवा चौथ पर ग्रेसफुल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की मटर माला बाजार से खरीद या बनवा सकती हैं. इस तरह के डिजाइंस आपको बेहद ही अनोखा लुक दे सकते हैं.

पॉपुलर

3/5
पॉपुलर

आजकल सोशल मीडिया पर भी कई इन्फ्लुएंसर और फैशन ब्लॉगर इस तरह के मटर माला कैरी कर रही हैं. इसे इन्फ्लुएंसर ट्रेंडिंग ज्वेलरी के तौर पर प्रमोट कर रहे हैं जिससे लुक में चार चांद लगाया जा सकता है. इस तरह के डिजाइंस आप साड़ी के साथ भी कैरी कर सकती हैं.

ट्रेडिशनल

4/5
ट्रेडिशनल

इस तरह के ट्रेडिशनल मटर माला हर महिला के लुक को निखारने का काम करती है. करवा चौथ के मौके पर महिलाएं इस तरह की ज्वेलरी में काफी खूबसूरत नजर आती हैं. अगर आपको भी इस करवा चौथ पर कुछ अट्रैक्टिव ट्राई करना है तो आप इस तरह के नेकलेस पहन सकती हैं.

स्मॉल मटर माला

5/5
स्मॉल मटर माला

आप इस तरह के छोटे मटर माला भी ट्राई कर सकती हैं जो आपके हर तरह के आउटफिट के साथ हिट साबित हो सकता है. इस तरह के डिजाइंस आपको बेहद ही एलिगेंट लुक देंगे. आप चाहें तो सोने की जगह गोल्ड प्लेटेड मटर माला भी पहन सकती हैं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़