फैशन के बदलते दौड़ में बहुत से ऐसी चीजें हैं जो समय के साथ बदल रही हैं. आजकल बहुत से ऐसे इयररिंग्स के टाइप बाजार में आ गए हैं जिनके डिजाइंस बिल्कुल ही नए और क्लासी हैं. कई महिलाएं वही पुराने डिजाइंस के घिसे पीटे इयररिंग्स पहनती हैं जो आउट ऑफ फैशन हो गए हैं. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं गोल्ड इयररिंग्स के नए कलेक्शंस जिसे पहन कर आप अपने चेहरे का नूर बढ़ा सकती हैं.
)
आजकल बहुत से ट्रेंड ऐसे हैं जो कई फैशन की दुनिया में री एंट्री कर रहे हैं पर एक नए ट्विस्ट के साथ. आजकल बहुत से ऐसे गहने बाजार में मिल रहे हैं जिनके डिजाइंस एकदम फ्रेश और न्यू हैं. त्योहारो के मौसम में बहुत से लोग तरह-तरह के गहने खरीदते और बनवाते हैं. कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें नए डिजाइन के गहनों के नाम ही पता नहीं होते हैं और वो वही पुराने घिसे पीटे गहने खरीद लेते हैं. पर आज हम आपके लिए लेकर आए हैं गोल्ड इयररिंग्स के कुछ ऐसे नए कलेक्शन जो आजकल हर उम्र की महिलाओं के बीच काफी पॉपुलर हो रहे हैं.
)
आजकल इस तरह के गोल्ड झाला इयररिंग्स बेहद ही फेसम हो रहे हैं. ये हर तरह के साइज और वेट में बनवाएं जा सकते हैं. इस तरह के इयररिंग्स को आप सिंपल से लेकर हैवी एथनिक वियर के साथ भी कैरी कर सकती हैं.
)
सुई धागा इयररिंग्स ने एक बार फिर से फैशन की दुनिया में एंट्री मार ली है. बहुत सी महिलाएं इसे पहनना काफी पसंद करती हैं क्योंकि ये काफी लाइट वेट होते हैं. इस तरह के डिजाइंस आप एथनिक के अलावा वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी कैरी कर सकती हैं.
)
इस तरह के सिंपल लटकन इयररिंग्स आजकल डेली वियर के लिए महिलाओं की पहली पसंद बन गए हैं. इस तरह के इयररिंग्स काफी लाइट वेट होते हैं जिन्हें रोजमर्रा की जिंदगी में आसानी से कैरी किया जा सकता है. ऐसे डिजाइंस 2 से 3 ग्राम सोने में आसानी से बन जाएंगे.
)
बाली इयररिंग्स का क्रेज पुराने जमाने से लेकर आज तक है. बहुत सी महिलाओं से लेकर बच्चों तक के बीच काफी पॉपुलर हैं. इस तरह के डिजाइंस काफी लाइट वेट और बच्चों के लिए भी सेफ होते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़