Advertisement
trendingPhotos2765483
photoDetails1hindi

मॉडर्न ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइंस से करें अपने फैशन को अपडेट, ग्लैमरस लुक देख चौंधिया जाएंगी देखने वालों की आंखें

फैशन के बदलते ट्रेंड के साथ ही आजकल हर महिला चाहती है कि वो अपनी बेटी या छोटी बहन के फैशन स्टाइल को कॉपी करें. बहुत सी महिलाओं को साड़ी पहनने का शौक होता है, पर सिंपल ब्लाउज के साथ साड़ी पेयर करके वो साड़ी की खूबसूरती को दबा देते हैं. बहुत सी महिलाएं वही पुराने डिजाइन के ब्लाउज पहनती हैं जिससे साड़ी का लुक खराब हो जाता है. नए ट्रेंड को फॉलो कर के आप भी साड़ी के लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं.

 

मॉडर्न ब्लाउज डिजाइंस

1/5
मॉडर्न ब्लाउज डिजाइंस

फैशन की दुनिया में हर रोज एक नया ट्रेंड आता है. बहुत सी महिलाओं को फैशन के हर ट्रेंड को फॉलो करने का बेहद शौक होता है. कई महिलाएं चाहती है कि वह अपनी बेटी या छोटी बहन के फैशन सेंस को कॉपी कर सके और आजकल की जनरेशन के फैशन की दुनिया में खुद को ढ़ाल सके. कई महिलाएं साड़ी के साथ वही सिंपल बोरिंग ब्लाउज के डिजाइंस पहनती हैं. आज हम आपको ब्लाउज से कुछ ऐसे लेटेस्ट डिजाइंस दिखाएंगे जो यंगस्टर्स के बीच काफी ज्यादा ही लोकप्रिय हैं. अगर आपको बदलते फैशन के साथ खुद को भी बदलना है, तो इस तरह के ब्लाउज डिजाइन आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेंगे.

 

हॉल्टर नेक ब्लाउज

2/5
हॉल्टर नेक ब्लाउज

हॉल्टर नेक ब्लाउज आपको बेहद ही बोल्ड और अट्रैक्टिव लुक देंगे. इस तरह के ब्लाउज के साथ आप हर तरह की साड़ी पेयर कर सकती हैं. हॉल्टर नेक  ब्लाउज में बैक नेक पर अलग-अलग तरह के डिजाइंस भी बन सकते हैं. आमतौर पर यंगस्टर्स हॉल्टर नेक ब्लाउज में बैकलेस बैक बनवाना बेहद पसंद करते हैं. अगर आप बैकलेस ब्लाउज नहीं पहनती हैं, तो आप कटआउट डिजाइन या बंद गले के बैक वाले डिजाइन भी हॉल्टर नेक  ब्लाउज के साथ बनवा सकती हैं.

कॉर्सेट ब्लाउज

3/5
कॉर्सेट ब्लाउज

पुराने जमाने में कॉर्सेट बहुत सी महिलाएं लॉन्ग गाउन के साथ पहनती थी. आजकल कॉर्सेट का टाइम एक बार फिर से लौट आया है. यंगस्टर्स के बीच कॉर्सेट टॉप, कॉर्सेट ड्रेस और कॉर्सेट ब्लाउज काफी लोकप्रिय है. आप इस तरह के कॉर्सेट ब्लाउज लाइटवेट साड़ी के साथ ही हैवी वेट साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं. आप एंब्रॉयडरी किए हुए  कॉर्सेट ब्लाउज भी ट्राई कर सकती है यह आपको बेहद ही अलग लुक देंगे. कॉर्सेट ब्लाउज बनवाने में कई लोग सिल्क या बनारसी फैब्रिक का इस्तेमाल करते हैं. 

नूडल स्ट्रैप ब्लाउज

4/5
नूडल स्ट्रैप ब्लाउज

यंगस्टर्स के बीच सबसे ज्यादा फेमस इस तरह के नूडल स्ट्रैप ब्लाउज हैं. इस तरह के ब्लाउज गर्मियों के मौसम के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहते हैं. आप लाइट वेट साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज पेयर कर सकती हैं. अगर आपको सिर्फ स्ट्रैप पसंद नहीं हैं, तो आप स्ट्रैप पर स्टोन या पर्ल के वर्क की लड़ी भी लगा सकती है. इस तरह के ब्लाउज आपको बेहद बोल्ड और अट्रैक्टिव लुक देने के साथ ही आपको एक इंटेलिजेंट टच भी देते हैं.

डोरी डिजाइन

5/5
डोरी डिजाइन

इस तरह की डोरी डिजाइन हर उम्र की महिलाओं के बीच बेहद फेमस है.  यंगस्टर्स भी इस तरह के डिजाइन पहनना बेहद पसंद करते हैं. इस तरह के डिजाइन आप हर फैब्रिक के ब्लाउज में बनवा सकती हैं. कॉटन साड़ी के साथ इस तरह के डोरी डिजाइन के ब्लाउज बहुत ही खूबसूरत लगते हैं. अगर आपको डोरी डिजाइन में कुछ अलग हटकर ट्राई करना है तो आप ब्लाउज के बैक पर लटकन भी लगा सकती हैं.  

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;