करवा चौथ का व्रत महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. इस दिन महिलाएं मेकअप, ज्वेलरी और एथनिक आउटफिट पहनती हैं. आप भी साड़ी या लहंगे के साथ AD नथ कैरी कर सकती हैं.करवा चौथ पर खूबसूरत लुक के लिए स्टोन वर्क नथ कैरी कर सकती हैं. आइए देखते हैं खूबसूरत लुक.
)
शादी के बाद पहला करवा चौथ का व्रत है तो आप इस नथ को कैरी कर सकती हैं. इस नथ में आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी.
)
स्टोन नथ में आपको खूबसूरत लुक मिलेगा. मार्केट में आपको आसानी से ये नथ मिल जाएगी.
)
इस नथ को पहनने से चेहरे पर ग्लो बढ़ जाएगा. खूबसूरत लुक के लिए आप इस नथ को कैरी कर सकती हैं.
)
स्टोन नथ में आपकी क्लासी लुक मिलेगा. इस नथ को आप साड़ी या फिर लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं.
)
इन दिनों स्टोन नथ काफी ट्रेंड में है तो आप भी इस नथ को कैरी कर सकती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़