Advertisement
trendingPhotos2947963
Hindi NewsPhotosकरवा चौथ पर खूबसूरत लुक के लिए पहनें ये छोटी स्टोन नथ, देखें नोज रिंग के डिजाइन
photoDetails1hindi

करवा चौथ पर खूबसूरत लुक के लिए पहनें ये छोटी स्टोन नथ, देखें नोज रिंग के डिजाइन

करवा चौथ का व्रत महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. इस दिन महिलाएं मेकअप, ज्वेलरी और एथनिक आउटफिट पहनती हैं. आप भी साड़ी या लहंगे के साथ AD नथ कैरी कर सकती हैं.करवा चौथ पर खूबसूरत लुक के लिए स्टोन वर्क नथ कैरी कर सकती हैं. आइए देखते हैं खूबसूरत लुक.

 

पहला करवाचौथ

1/5
पहला करवाचौथ

शादी के बाद पहला करवा चौथ का व्रत है तो आप इस नथ को कैरी कर सकती हैं. इस नथ में आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी. 

 

खूबसूरत लुक

2/5
खूबसूरत लुक

स्टोन नथ में आपको खूबसूरत लुक मिलेगा. मार्केट में आपको आसानी से ये नथ मिल जाएगी. 

 

चेहरे पर आएगा ग्लो

3/5
चेहरे पर आएगा ग्लो

इस नथ को पहनने से चेहरे पर ग्लो बढ़ जाएगा. खूबसूरत लुक के लिए आप इस नथ को कैरी कर सकती हैं. 

 

क्लासी लुक

4/5
क्लासी लुक

स्टोन नथ में आपकी क्लासी लुक मिलेगा. इस नथ को आप साड़ी या फिर लहंगे के साथ कैरी कर सकती हैं. 

 

ट्रेंडी लुक

5/5
ट्रेंडी लुक

इन दिनों स्टोन नथ काफी ट्रेंड में है तो आप भी इस नथ को कैरी कर सकती हैं. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़