World Kidney Day: किडनी शरीर का सबसे जरूरी अंग है. किडनी शरीर के विषाक्त पदार्थों को फिल्टर करने काम करता है. ऐसे में किडनी का स्वस्थ होना बेहद जरूरी होता है. गलत खान-पान और लाइफस्टाइल की वजह से किडनी को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचा सकता है. किडनी की बीमारी की बीमारी से पहले शरीर में कुछ लक्षण नजर आते हैं. हर साल 13 मार्च को विश्व किडनी दिवस (World Kidney Day) मनाया जाता है. वर्ल्ड किडनी डे पर जानते हैं किडनी डैमेज से पहले शरीर के इन अंगों सूजन आती है.
किडनी खराब या डैमेड होने पर टखने में सूजन नजर आने लगती है. पैरों और टखनों पर सूजन आए तो यह किडनी खराब होने का लक्षण हो सकता है. ऐसे में इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. पैरों और टखनों पर सूजन आ जाती है. पैरों और टखनों में सूजन होने पर जांच करवानी चाहिए.
किडनी में दिक्कत की वजह से हाथों में सूजन की समस्या आ सकती है. अगर आपके हाथों में सूजन है तो आपको इस संकेत को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. हाथों में सूजन किडनी की बीमारी का संकेत हो सकता है.
चेहरे पर सूजन आना भी किडनी डैमेज का लक्षण हो सकता है. बिना किसी एलर्जी चेहरे पर अचानक सूजन आ जाए तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. चेहरे पर सूजन किडनी डैमेज का लक्षण हो सकता है. जैसे आंखों के नीचे सूजन दिखना या चेहरे का बड़ा दिखना आदि.
किडनी खराब होने पर किडनी की कार्यक्षमता पर असर पड़ता है. ऐसे में किडनी सही तरीके से काम नहीं कर पाते हैं. इस कंडीशन में किडनी की वजह से शरीर से सोडियन और तरल पदार्थ शरीर से बाहर नहीं पाते हैं. जिस वजह से शरीर के कई हिस्सों पर सूजन आने लगती है.
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़