Advertisement
trendingPhotos2951610
Hindi NewsPhotosमाधुरी दीक्षित का वो रिवीलिंग सीन, अमिताभ के सामने डायरेक्टर ने की थी अजीब डिमांड, कहा- 'ब्लाउज उतारो और...', बिखर गई थी हसीना, फिर...
photoDetails1hindi

माधुरी दीक्षित का वो रिवीलिंग सीन, अमिताभ के सामने डायरेक्टर ने की थी अजीब डिमांड, कहा- 'ब्लाउज उतारो और...', बिखर गई थी हसीना, फिर...

When Madhuri Dixit Asked To Remove Blouse: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. एक दौर था जब माधुरी इंडस्ट्री की सबसे हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थीं. धक-धक गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी अपनी डांस और अदाकारी से हर किसी का दिल जीत लेती हैं. हसीना ने अपनी एक्टिंग से कई फिल्मों में लीड हीरो तक को पछाड़ा है. लेकिन क्या आप हसीना के उस किस्से को जानते हैं, जब अमिताभ के सामने डायरेक्टर ने हसीना से अजीब डिमांड की थी, जिससे माधुरी काफी परेशान हो गई थी. 

बोल्ड सीन बन गया था बवाल

1/5
बोल्ड सीन बन गया था बवाल

When Madhuri Dixit Asked To Remove Blouse: बॉलीवुड इंडस्ट्री में धक-धक गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के लाखों दीवाने हैं. माधुरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं. उन्होंने 80-90 के दशक में कई बेहतरीन फिल्में दी और कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रहीं. लेकिन एक ऐसी भी फिल्म थी, जिसके लिए डायरेक्टर ने एक्ट्रेस को उस फिल्म से बाहर का रास्ता दिखाने तक का फैसला कर लिया था. इतना ही नहीं, अमिताभ बच्चन के कहने पर भी डायरेक्टर ने नहीं सुनी और हसीना को साफ कह दिया था या तो सीन करो या फिल्म छोड़ दो. 

रातोंरात डायरेक्टर ने किया था फिल्म से बाहर

2/5
रातोंरात डायरेक्टर ने किया था फिल्म से बाहर

दरअसल, माधुरी दीक्षित से एक बार फिल्म मेकर ने रिवीलिंग सीन की डिमांड कर डाली थी. इसके लिए माधुरी पहले तो तैयार हो गई थीं लेकिन फिर बाद में इसके लिए इनकार कर दिया था. वो फिल्ममेकर कोई और नहीं बल्कि टीनू आनंद थे. उन्होंने खुद इस किस्से को शेयर किया था. टीनू ने बताया था कि माधुरी के मुकरने के बाद उन्होंने तुरंत कह दिया था कि फिल्म छोड़ दो.

माधुरी ने अमिताभ संग बोल्ड सीन देने से कर दिया था मना

3/5
माधुरी ने अमिताभ संग बोल्ड सीन देने से कर दिया था मना

माधुरी दीक्षित ने हमेशा से अपनी एक शालीन छवि बनाए रखी है. टीनू आनंद की फिल्म 'शनाख्त' में माधुरी के साथ अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे. टीनू आनंद ने बताया कि माधुरी को फिल्म साइन करने से पहले ही बता दिया गया था कि उन्हें क्या करना है और पूरी सीन समझा दिया गया था. उन्होंने कहा 'मैंने माधुरी से कहा कि तुम्हें पहली बार में अपना ब्लाउज उतारना है. हम तुम्हें ब्रा में दिखाएंगे और मां घास के ढेर या किसी भी चीज के पीछे कुछ भी छुपाऊंगा नहीं. क्योंकि आप उस आदमी की मदद करने के लिए खुद को पेश कर रहे हैं जो आपकी मदद करने की कोशिश कर रहा है.'  

डायरेक्टर ने कहा फिल्म को अलविदा कहो

4/5
डायरेक्टर ने कहा फिल्म को अलविदा कहो

उन्होंने आगे कहा 'इसलिए यह एक बहुत महत्वपूर्ण स्थिति है और मैं इसे पहले दिन ही शूट करना चाहता हूं. तब वह इस सीन से सहमत थीं.' आगे बताया कि 'शूट के दौरान माधुरी ने सीन करने से मना कर दिया था. मैंने पूछा क्या हुआ?' उसने कहा 'टीनू, मैं यह सीन नहीं करना चाहती.' मैंने कहा 'मुझे साफ करना, क्योंकि आपको यह सीन करना होगा.' उसने कहा कि नहीं मैं नहीं करना चाहती. जवाब मैं मैंने कहा 'ठीक है, पैकअप करो, फिल्म को अलविदा कहो. मैं अपनी शूटिंग रद्द कर दूंगा.' 

 

बॉक्स ऑफिस पर हुई फ्लॉप

5/5
बॉक्स ऑफिस पर हुई फ्लॉप

जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने स्थिति को संभाला और शांत करने की कोशिश की. अमिताभ ने कहा कि 'रहने दो, तुम उससे क्यों बहस कर रहे हो?' अगर उसे कोई आपत्ति है. मैंने कहा 'अगर उसे आपत्ति थी, तो उसे फिल्म साइन करने से पहले ऐसा करना चाहिए था.' हालांकि बाद में माधुरी के सेक्रेटरी आए और टीनू से कहा कि माधुरी ये सीन करने के लिए तैयार हैं. फिल्म रिलीज भी हुई हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अपना जादू नहीं चला सकी और फ्लॉप साबित हुई. माधुरी और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'शनाख्त' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़