Amitabh Madhuri Bold Scene: कुछ सीन्स ऐसे होते हैं जिन्हें करना कई बार हीरोइन के सिर का दर्द बन जाता है. ऐसा ही एक सीन बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स को एक साथ करना था. लेकिन हीरोइन के असहज होने की वजह से उन्होंने सीन करने से इंकार कर दिया गया था. जिसके बाद डायरेक्टर ने इस टॉप की हसीना को बाहर का रास्ता दिखा दिया.
ये दोनों सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित थे. 90 के दशक में माधुकी लोगों के लिए धक धक गर्ल बन चुकी थीं. ना केवल उनकी एक्टिंग बल्कि डांस के भी सभी दीवाने थे. शादी के बाद माधुरी ने फिल्मों से किनारा कर लिया था लेकिन सालों पहले फिर से कम बैक किया.
माधुरी ने बॉलीवुड में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. लेकिन एक बार उन्हें डायरेक्टर ने ऐसा सीन करने को कहा था कि मना करते ही उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया था. खास बात है कि ये सीन एक्ट्रेस को अमिताभ बच्चन के साथ देना था.
रेडियो नशा इंटरव्यू से बात करते हुए टीनू आनंद ने इस बात का खुलासा किया. इन्होंने बताया कि वो अमिताभ बच्चन और माधुरी के साथ फिल्म शनाख्त बनाना चाहते थे.इन्होंने इंटरव्यू में कहा कि मैंने माधुरी के सामने फिल्म का पूरा नैरेशन कर दिया था. मैं तब उनसे कहा था कि आपको अपना ब्लाउज एक सीन में उतारना होगा. आपको ब्रा में दिखाना होगा. मैं कुछ भी हाइड सीन में नहीं करूंगा.
ऐसा इसलिए क्योंकि आपको फिल्म में सीन के दौरान आदमी की एक हेल्प करनी होगी. तो ये एक बहुत जरूरी सिचुएशन है. मुझे ये सीन फिल्म के पहले दिन की शूटिंग में ही शूट करना है.तब उन्होंने हां कहा था.
लेकिन शूट से पहले माधुरी काफी घबरा रही थीं. करीबन 45 मिनट ड्रेसिंग रूम में हो गए थे. इसके बाद उन्होंने सीन करने के लिए मना कर दिया. उस वक्त डायरेक्टर का ओपीनियन था कि या तो उन्हें या तो सीन करने से मना करना चाहती है तो फिल्म को साइन करते वक्त मना कर देना चाहिए था.
45 मिनट तक जब वो बाहर नहीं आईं तो टीनू आनंद माधुरी से मिलने गए. तब उन्होंने कहा कि वो सीन नहीं कर सकतीं. ऐन मौके पर माधुरी के माना करने से टीनू काफी नाराज हो गए थे. जिसके बाद टीनू ने माधुरी से जोर देकर सीन करने को बोला. इसके बाद परेशान होकर टीनू ने माधुरी को फिल्म से बाहर निकाल दिया और तुरंत सेट छोड़कर जाने को कहा.
इसके बाद अमिताभ बच्चन सेट पर पहुंचे तो उन्होंने माधुरी को समझाया लेकिन वो फिर भी अनकंफर्टेबल थीं. इसके बाद डायरेक्टर ने माधुरी की जगह किसी और हीरोइन की तलाश शुरू कर दी थी. लेकिन काफी वक्त बाद माधुरी मान गई. लेकिन आखिर में प्रोड्यूसर से कुछ इशू हुए जिसके बाद फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई.
ट्रेन्डिंग फोटोज़