Advertisement
trendingPhotos2680817
photoDetails1hindi

CM फडणवीस ने होली पर बेटी-पत्नी पर लुटाया प्यार, एक-एक फोटो पर दिल हार बैठेंगे

Devendra Fadnavis Celebrates Holi: होली के दिन देश और दुनिया से कई रंग बिरंगी तस्वीरें आई हैं जो खुशियां बिखेर रही हैं. ऐसी ही फोटोज महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के परिवार की भी देखने को मिल रही है, जहां उन्होंने 'खुशियों वाली होली' मनाई और तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया.

होली सीएम वाली

1/5
होली सीएम वाली

14 मार्च को होली के दिन महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपने सरकारी आवास में परिवार के संग होली मनाई. इसकी तस्वीरें सोशल मीडियो पर वायरल हो रही है.

परिवार संग होली

2/5
परिवार संग होली

देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के परिवार ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और रंगो के त्यौहार होली की शुभकामनाएं दीं.

प्यारी तस्वीर

3/5
प्यारी तस्वीर

तस्वीरों में सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ उनकी वाइफ अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) और बेटी दिविजा फडनवीस (Divija Fadnavis) नजर आ रही हैं.

सीएम ने दी बधाई

4/5
सीएम ने दी बधाई

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपने एक्स अकाउंट पर फोटोज शेयर करते हुए लिखा, "परिवार के साथ हमारे जीवंत होली उत्सव की एक सुखद झलक, आशा है कि आप सभी ने भी अपने प्रियजनों के साथ जश्न मनाते हुए शानदार वक्त बिताया होगा. एक बार फिर सभी को #HappyHoli की हार्दिक शुभकामनाएं."

एकता का त्यौहार

5/5
एकता का त्यौहार

सीएम फडणवीस ने आगे लिखा, 'रंगों का त्यौहार, एकता का त्यौहार', पूरे परिवार ने प्राकृतिक रंग उड़ाकर धूलिवंदन का त्योहार मनाया. हमें अपने परिवारों के साथ इस त्यौहार को मनाना चाहिए, प्रेम, आनंद और रंग फैलाना चाहिए.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;