Advertisement
trendingPhotos2752470
photoDetails1hindi

बचे हुए चावल से बनाएं टेस्टी कोरियन राइस बॉल्स, फॉलो करें ये 5 आसान स्टेप्स


Korean Rice Balls Recipe: बचे हुए चावल से आप टेस्टी कोरियन राइस बॉल्स बना सकते हैं. यह रेसिपी बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आएगी. इसे आप स्नैक, टिफिन या हल्के खाने के तौर पर परोस सकते हैं.

चावल तैयार करें

1/5
चावल तैयार करें

दो कप बचे हुए चावलों को एक बड़े बाउल में लेकर अच्छे से मैश करें. फिर हाथ से दबाकर उन्हें थोड़ा फ्लैट कर लें, जिससे बाकी सामग्री आसानी से मिक्स हो सके.

सब्जियां और किम्ची मिलाएं

2/5
सब्जियां और किम्ची मिलाएं

एक चौथाई कप गाजर और हरे प्याज को धोकर बारीक काटें. इसी तरह एक चौथाई कप किम्ची को भी बारीक काट लें. इन सभी सब्जियों को चावल में मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स करें.

 

 

स्वाद बढ़ाने वाली सामग्री

3/5
स्वाद बढ़ाने वाली सामग्री

अब इसमें आधा कप कद्दूकस किया हुआ मोजरेला चीज, एक टेबल स्पून तिल का तेल, एक टेबल स्पून सोया सॉस, एक टीस्पून तिल, स्वादानुसार नमक और काली मिर्च डालें. सब कुछ अच्छी तरह मिलाकर एक सॉफ्ट मिश्रण तैयार करें.

 

बॉल्स बनाएं

4/5
बॉल्स बनाएं

तैयार मिश्रण को हल्के हाथों से गूथे और छोटी-छोटी बॉल्स बना लें. हर बॉल के बीच में थोड़ा सा मोजरेला चीज भरें और ऊपर से भुनी हुई सीवीड फ्लेक्स छिड़कें. ये बॉल्स बनाने में आसान और दिखने में आकर्षक लगती हैं.

पकाएं और परोसें

5/5
पकाएं और परोसें

इन बॉल्स को 3–5 मिनट तक ओवन में बेक करें या फिर कॉर्नफ्लोर और ब्रेडक्रम्ब्स में लपेटकर हल्का फ्राई करें. इन्हें गर्मागर्म चिली ऑयल और सोया सॉस के साथ परोसें. (क्रेडिट- chef Sanjeev Kapoor's official YouTube channel)

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;