Male Partner Habits That Insecure Women: हर रिश्ता भरोसे और समझदारी पर टिका होता है. लेकिन कई बार कुछ छोटी-छोटी बातें या हरकतें इस भरोसे की नींव को हिला देती हैं. खासकर महिलाओं के लिए, जो रिश्ते में इमोशनल कनेक्ट को बहुत अहमियत देती हैं. जब मेल पार्टनर कुछ ऐसे बिहेवियर दिखाते हैं जो उन्हें इनसिक्योर महसूस कराते हैं, तो धीरे-धीरे प्यार से भरोसा उठने लगता है. आइए जानते हैं ऐसी 5 हरकतों के बारे में जिनसे महिलाएं अक्सर सेफ फील नहीं करती हैं.
)
जब मेल पार्टनर हर वक्त फोन पर बिजी रहता है, स्क्रीन छुपाता है या किसी से चैट डिलीट करता है, तो महिलाओं के मन में शक और इनसिक्योरिटी की फीलिंग बढ़ जाती है. उन्हें लगता है कि कहीं पार्टनर किसी और से इमोशनली कनेक्ट तो नहीं हो रहा. बार-बार झूठ बोलना या “बस ऑफिस की बात थी” जैसे बहाने देना भरोसे को कमजोर करता है.
)
रिश्ते में सबसे बड़ी जरूरत होती है 'अटेंशन' की. जब मेल पार्टनर बातों को अनसुना कर देता है, या हर बार “मैं बिजी हूं” कहकर टाल देता है, तो महिला को लगता है कि वह अब उसकी प्रायोरिटी नहीं रही. इस इग्नोर करने वाले रवैये से महिला के मन में ये डर घर कर लेता है कि कहीं रिश्ता एकतरफा तो नहीं रह गया.
)
अगर पार्टनर बार-बार अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड या किसी और महिला की तारीफ करता है, तो ये महिला को बेहद असहज करता है. तुलना करना या पुराने रिश्तों की चर्चा करना, महिला के कॉन्फिडेंस को तोड़ देता है. धीरे-धीरे वो खुद को रिश्ते में कमतर महसूस करने लगती है.
)
सोशल मीडिया आज के रिश्तों का एक अहम हिस्सा है. जब पार्टनर हर पोस्ट पर किसी और लड़की के फोटो को लाइक करता है, मैसेज भेजता है या डीएम में बात करता है, तो महिला के मन में असुरक्षा की दीवार खड़ी हो जाती है. उसे लगता है कि शायद वो अब पहले जैसी "स्पेशल" नहीं रही.
)
महिलाएं इमोशनली सेंसेटिव होती हैं. जब उन्हें किसी परेशानी या इमोशनल सिचुएशन में पार्टनर का साथ नहीं मिलता, तो ये उनके भरोसे को तोड़ देता है. पार्टनर का ठंडा रवैया, हमदर्दी की कमी या उनकी बातों को हल्के में लेना, दिल में गहरी दूरी पैदा कर देता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़