Celebs who disappeared from industry: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ ऐसे सितारे हैं जो गुमनामी के समंदर में जी रहे हैं. वहीं कुछ तो ऐसे है जिनके बारे में ना तो उनके को-एक्टर्स को कुछ पता है और ना ही घरवालों को. जानते हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स के बारे में...
फिल्म इंडस्ट्री अपने आप में ही एक अलग दुनिया है. इसकी चकाचौंध के बीच जहां कई लोग अपने टैलेंट से आसमान छूते दिखते हैं. तो वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्हें समय पर अच्छा गाइडेंस नहीं मिल पाता या फिर अपने को साबित करने का कोई मौका. कुछ तो ऐसे भी हैं जिनका अता पता किसी को नहीं है. यहां तक की इनके घरवालों तक को नहीं पता कि ये अब कहां हैं? कैसे हैं? क्या कर रहे हैं? जानते हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स के बारे में...
जैस्मिन धुन्ना की गिनती वन टाइम वंडर स्टार्स में होती हैं. एक्ट्रेस ने हॉरर फिल्म 'वीराना' में लीड रोल अदा किया था. इस एक फिल्म से जैस्मिन को खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. इसके अलावा जैस्मिन ने जिस भी फिल्म में काम किया उसको लेकर उतना बज नहीं बन पाया था. 'वीराना' के बाद से ही जैस्मिन अचानक ही इंडस्ट्री से गायब हो गई थीं. जैस्मिन को लेकर कई तरह की बातें बनीं. किसी ने उनका नाम दाउद इब्राहिम के साथ जोड़ा तो किसी ने कहा कि शादी करके वो अमेरिका शिफ्ट हो गई हैं.
डिनो मोरिया और बिपाशा बसु की फिल्म में चुड़ैल का रोल निभाने वाली मालिनी शर्मा भी कई साल से गायब हैं. कई साल से मालिनी शर्मा का भी कोई अता पता नहीं है.
एक्टर राज किरण को आपने कई फिल्मों में देखा होगा. राज ने 80 के दशक में कई हिट फिल्में दी. एक समय ऐसा आया जब राज की फिल्में चलना बंद हो गई. इसके बाद उन्हें गहरा सदमा लगा था. राज किरण को लेकर कई दावे किए गए. तमाम रिपोर्ट्स में ऐसी बातें सामने आई कि किसी ने कहा कि वो दूसरे देश में कैब चलाने का काम करने लगे हैं. तो किसी ने बताया कि वह पागलखाने में भर्ती करवा दिए गए हैं.
काजल किरण ने ऋषि कपूर की फिल्म 'हम किसी से कम नहीं' में लीड रोल निभाया था. काजल अब कहां है इसका अंदाजा किसी को भी नहीं है. बता दें कि ऋषि कपूर ने काजल को ढूंढने की काफी कोशिश की थी लेकिन उनके हाथ निराशा ही लगी.
टीवी के साथ-साथ फिल्मों में काम कर चुके एक्टर विशाल ठक्कर का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. विशाल को संजय दत्त की फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में भी अहम रोल निभाते हुए देखा गया था. पार्टी में जाने की बात कहकर विशाल ठक्कर घर से बाहर निकले थे लेकिन इसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला. एक्टर पिछले 9 साल से गायब हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़