Mangal Ast 2025 Rashi Effect: 1 नवंबर 2025 को शौर्य के कारक ग्रह मंगल अस्त होने वाला है जिसका प्रभाव सभी राशियों पर शुभ अशुभ रूप से पड़ने वाला है. आइए इस बारे में विस्तार से जानें कि कौन सी राशि को क्या लाभ होने वाला है.
)
1 नवंबर 2025 की शाम 06:36 बजे मंगल अस्त होंगे और फिर अगले साल यानी 2026 में 2 मई को प्रात: 04:30 बजे तक इसी अवस्था में होंगे. इस तरह मंगल देव लंबे समय तक अस्त रहेंगे.
)
रक्त, भाई, ऊर्जा, पराक्रम, शौर्य के कारक मंगल देव अस्त होकर 3 राशि के जातकों पर सकारात्मक प्रभाव डालेंगे. इन लकी जातकों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और इनके जीवन पर शुभ प्रभाव पड़ेगा.
)
मंगल अस्त होकर मिथुन राशि के जातकों पर अति शुभ प्रभाव डालेंगे. जातकों की आर्थिक स्थिति पहले से बहुत बेहतर होगी और रुका हुआ धन प्राप्त होगा. पुराने निवेश से बड़ा मुनाफा मिल सकता है. जातक इस दौरान बड़ी अचल संपत्ति की खरीद कर सकते हैं और अपने कारोबार को एक बड़ा रूप दे सकते हैं. परिवार के साथ जातक कई यादगार पल बिताएंगे.
)
मंगल का अस्त होना कर्क राशि के लाभ देने वाला सिद्ध हो सकता है. सेहत पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, पुरानी बीमारी के सही होने का रास्ता खुल सकता है. जातक परिवार के साथ फॉरेन ट्रिप पर निकलने का भी मौका हाथ लग सकता है. हालांकि कारोबारियों को सोच समझकर ही निवेश करना सही रहेगा. रुकी हुई योजनाओं पर काम करने का ये एक अच्छा समय होगा.
)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए मंगल का अस्त होना शुभ परिणाम दे सकता है. जातकों के जीवन से पैसों की तंगी खत्म होगी और रुके काम को करके धन कमाने में जातक सफल रहेंगे. वो जातक जो दुकान चलाते हैं उसके लिए काम को बड़ा करने का मौका मिल सकता है. बड़े मुनाफे के बाद बड़ा निर्णय लेने का आत्मविश्वास पाएंगे. मनचाही संपत्ति खरीदने में जातकों को सफलता प्राप्त होगी.
(Disclaimer- प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़