Mangal Gochar 2025 In Kark: देवताओं के सेनापति मंगल जल्दी ही राशि परिवर्तन करने वाले हैं. मंगल ग्रह का गोचर चंद्रमा की राशि कर्क में होगा जिसका असर कई राशियों पर सकारात्मक रूप से पड़ सकता है.
मंगल ग्रह की स्थिति की बात करें तो मंगल ग्रह ने 20 अक्टूबर 2024 को कर्क राशि में गोचर किया था. दिसंबर 2024 को मंगल वक्र अवस्था में थे और फिर जनवरी 2025 में मिथुन राशि में गोचर कर गए.
अब मंगल मार्गी है और 3 अप्रैल 2025 को देर रात में 1 बजकर 32 मिनट पर कर्क राशि में गोचर करेंगे. जिससे राशि चक्र की सभी राशियां प्रभावित हो सकती हैं. मंगल का यह गोचर बहुत लाभकारी साबित हो सकता है. कर्क राशि में 6 जून तक रहेंगे तक मंगल का वास होगा.
मंगल का गोचर कर्क राशि में होने से कन्या सहित 4 राशियों के जीवन में बड़े बदलाव आ सकते है. करियर में प्रमोशन से लेकर परिवार में खुशहाली के संयोग बन सकते हैं. मान सम्मान में बढ़ोतरी हो सकता है.
वो तीन राशियां जिसके जातकों को मंगल गोचर के बाद एक से एक सफलता और मान सम्मान मिल सकता है, वो जातक जो बड़े अच्छे अवसर पा सकते हैं, आइए उन राशियों के बारे में विस्तार से जानें.
मंगल के राशि परिवर्तन से मेष राशि के जातकों का जीवन खुशियों से भर सकता है. सुख प्राप्ति के रास्ते खुलेंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार व धन कमाने के रास्ते खुल सकते हैं. घर-परिवार और समाज में सम्मान की बढ़ोतरी होगी. प्रेम संबंध मजबूत होंगे. घर में सुख-शांति बढ़ेगी.
मेष राशि के जातक अचल संपत्ति खरीद सकेंगे. स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें. रुके हुए काम को पूरा करने का यह एक बहुत अच्छा समय साबित हो सकता है. सलाह है कि इस दौरान आचरण में सौम्यता बनाए रखें.
कन्या राशि के जातकों के लिए मंगल का गोचर बहुत शुभ साबित हो सकता है. जातकों को अपने दोस्तों का पूरा साथ मिलेगा. आमदनी में बढ़ोतरी के साथ ही व्यापार में बेहतर परिणाम देखने को मिल सकते हैं. जीवनसाथी का सम्मान और प्रेम मिल सकता है.
कन्या राशि के जातकों को प्रतिस्पर्धियों के सामने खड़ा होना पड़ सकता है. हालांकि अपने प्रतिस्पर्धियों पर जातक हावी रह सकते हैं. सुरक्षा संबंधी मामलों के काम जल्दी निपटाने होंगे. छात्रों को परीक्षा में बेहतर परिणाम मिल सकते हैं.
तुला राशि के जातकों के लिए मंगल का राशि परिवर्तन करना शुभ साबित हो सकता है. कारोबार में बढ़ोतरी के साथ ही कार्य में सफलता के रास्ते खुल सकते हैं. जातकों के वैवाहिक जीवन में खुशियां बढ़ सकती हैं. लंबे समय से नौकरी में लगे लोग प्रमोशन पाने में सफलता हो पाएंगे.
पति-पत्नी के बीच का विवाद दूर होगा. तुला राशि के जातकों के खर्चों में बढ़ोतरी तो होगी लेकिन आय के रास्ते खुलेंगे. यात्रा करना व्यापार के लिए सफल साबित हो सकता है. सावधानियों के साथ कार्यस्थल पर जाएं. सेहत संबंधी मामलों में राहत की खबर मिल सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़