Mangal Gochar 2025 In Singh: मंगल का 7 जून, रविवार को सूर्य की राशि सिंह में प्रवेश होगा जिससे पांच राशि के जातकों को लाभ ही लाभ होगा. आइए जानें वो पांच राशियां कौन सी हैं जिनको मंगल गोचर 2025 से फायदा ही फायदा होने वाला है.
7 जून 2025 को सूर्य की राशि सिंह में मंगल ग्रह का गोचर होगा. देर रात 2 बजकर 10 मिनट पर मंगल ग्रह सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे और 28 जुलाई 2025 तक इसी राशि में संचरण करेंगे. जिससे 5 राशियों पर अति शुभ प्रभाव पड़ सकता है. जातक चुनौतियां पार कर सफलता पा सकेंगे. आइए जानें ये 5 लकी राशियां कौन-सी हैं.
मंगल के सिंह राशि में गोचर करने से सिंह राशि के जातकों को लाभ ही लाभ होगा. जातक असीम ऊर्जा पा सकेंगे. जिससे करियर की चुनौती का सामना कर आगे बढ़ पाएंगे. नौकरी और बिजनेस की बाधाएं दूर होंगी. स्वास्थ्य अच्छा होगा. आग या बिजली से बचकर रहें. वैवाहिक जीवन की परेशानियां दूर होंगी. विवाह करने की मनोकामना भी पूरी हो सकेगी.
मंगल ग्रह के गोचर से कन्या राशि पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. व्यापार संबंधी परेशानियां दूर होंगी. बड़ी डील हाथ लग सकती है. नौकरी में वेतन वृद्धि आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकती है. वैवाहिक जीवन की परेशानियां मंगल के प्रभाव से कम होंगी. उथल-पुथल की शांति ही शांति होगी. जीवनसाथी का साथ मिलेगा. जातक भावानात्मक रूप से मजबूत होंगे.
मंगल ग्रह के गोचर से तुला राशि पर अति शुभ प्रभाव पड़ने वाला है. जातक की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. परिवार की तरफ से आर्थिक मामलों को सुलझा पाएंगे. काम में सकारात्मक बदलाव आ सकता है. स्वास्थ्य बेहतर होगा और कोई शुभ समाचार जातक पा सकेंगे. बिजनेस पहले से बेहतर और अच्छे लाभ की खबर मिल पाएगी. भूमि संबंधी कोई फंसा हुआ मामला आपके पक्ष में आ सकता है.
मंगल के सूर्य की सिंह राशि में गोचर करने से वृश्चिक को शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है. जातक अगर मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें तो अधिक लाभ पा सकते हैं. सामाज में सम्मान बढ़ सकता है. पिता से जुड़े मामलों को लेकर सतर्क रहें. सरकारी कामों में जातक नियमों का पूरा पूरा पालन करें. दोस्तों और परिवार की तरफ से कोई जातक कोई अच्छी खबर पा सकेंगे.
सिंह राशि में मंगल ग्रह के गोचर करने से मीन राशि के जातक विरोधियों को हराएंगे. मेहनत का पूरा फल पा सकेंगे. कमाई में बढ़ोतरी होने से आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. मान-सम्मान बढ़ेगा. सोना और तांबा के व्यापारी बड़ी डील पा सकेंगे. जातक प्रतिद्वंद्वियों से आगे निकल सकेंगे. धैर्य और साहस से बड़ी चुनौती को पारकर परेशानी दूर कर पाएंगे. जातक मंगल गोचर के दौरान साहस का परिचय देंगे.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़