Mansa Musa: 18 टन सोने से लदे 100 ऊंट, 60 हजार गुलाम...ऐसा था धरती के सबसे अमीर शख्स का जलवा
Mansa Musa Richest Person Ever on Earth: दुनिया में आज सबसे बड़े रईसों का नाम लें तो एलन मस्क, जेफ बेजॉस, बिल गेट्स, वॉरेन बफेट जैसे उद्योगपतियों की सूची तैयार हो जाएगी. लेकिन इतिहास में ऐसा शख्स भी पैदा हुआ है, जिसके आगे इन तमाम लोगों की संपत्ति मिलाकर भी कम पड़ जाए. हम बात कर रहे हैं 14वीं शताब्दी में अफ्रीकी महाद्वीप पर राज ने वाले मनसा मूसा की, जो 1280 में पैदा हुआ था. आइए आपको इतिहास के सबसे अमीर इस शख्स के बारे में बताते हैं.
प. अफ्रीका की विशालकाय माली सल्तनत की बागडोर 1312 ईस्वी में मनसा के हाथों में आई थी. उसके पास जितनी संपत्ति थी, अगर उसकी आज के वक्त के हिसाब से तुलना करें तो यह 400 अरब डॉलर बैठेगा. यानी आज के तमाम धनकुबेर भी मनसा के आगे कहीं नहीं ठहरते.
मनसा के राज्य में एक से बढ़कर एक प्राकृतिक संसाधन थे, जिससे उसकी दौलत बढ़ती चली गई. माली में तगाजा, ब्यूर, गलाम, बंबूक, वंगारा की खदानों से सोना निकाला जाता था.
मूसा का राज्य टिम्बकटू से शुरू होकर आइवरी कोस्ट, माली, बुर्किना फासो, सेनेगल के अलावा कई अफ्रीकी देशों तक था.
उसके पास जितनी दौलत थी, वह उतना ही बड़ा दानवीर और बुद्धिमान भी था. मूसा के बारे में यहां तक कहा जाता है कि कोई उससे कुछ मांगने आता था, तो वह उसकी झोली सोने से भर देता था. हालांकि इतिहासकार उसे फिजूलखर्च करने वाला शासक तक कह देते हैं.
1324 का साल ऐसा था, जिसने मूसा का नाम इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिख दिया. उसने इस साल मक्का की यात्रा की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सहारा रेगिस्तान को पार करने वाला यह सबसे बड़ा काफिला था.
इस कारवां में 12000 नौकर, गोल्ड से लदे 100 ऊंट और 60 हजार गुलाम थे. इतिहासकार बताते हैं कि इस यात्रा में ऊंटों पर लादकर मूसा 18 टन सोना ले गए थे. आज के दौर में इसकी कीमत 1 अरब डॉलर होगी.