आज के समय में iPhone एक जाना-माना और बहुत ही पॉपुलर स्मार्टफोन बन गया है. खासकर यंगस्टर्स में इसका क्रेज खूब देखने को मिलता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस नाम में इस्तेमाल होने वाले छोटे अक्षर 'i' का क्या मतलब होता है? यह सिर्फ एक डिजाइन का हिस्सा नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक दिलचस्प इतिहास और गहरा अर्थ छिपा हुआ है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
'i' अक्षर का परिचय 1998 में Apple के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स ने iMac के लॉन्च के दौरान दिया था. उस समय जॉब्स ने मंच पर आकर बताया था कि 'i' का मतलब 'इंटरनेट' से है, जो डॉट-कॉम बूम के दौरान वेब के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है.
उन्होंने बताया था कि 'i' का पहला और सबसे स्पष्ट अर्थ इंटरनेट (Internet) है. iMac को विशेष रूप से इंटरनेट के इस्तेमाल को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया था. उस दौर में इंटरनेट नया था और Apple इसे आम लोगों तक पहुंचाना चाहता था.
हालांकि, जॉब्स ने यह भी स्पष्ट किया कि 'i' के अन्य महत्वपूर्ण अर्थ भी हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि यह व्यक्तिगत (Individual) को भी दर्शाता है, क्योंकि यह एक ऐसा उपकरण है जिसे व्यक्ति अपने निजी इस्तेमाल के लिए खरीदेगा.
इसके अलावा 'i' निर्देश (Instruct) यानी सीखने और शिक्षा को भी दर्शाता है. Apple हमेशा से ही ऐसे प्रोडक्ट बनाना चाहता था जो इस्तेमाल करने में आसान हों और लोगों को नई चीजें सीखने में मदद करें.
आईफोन में 'i' शब्द सूचना (Inform) को भी दर्शाता है. यह ऐप्पल की कमिटमेंट को दर्शाता है कि उसके प्रोडक्ट्स लोगों को जानकारी पहुंचाने में मदद करेंगे. इसके साथ ही 'i' का मतलब प्रेरणा (Inspire) से भी है, जो यह बताता है कि ऐप्पल के प्रोडक्ट्स लोगों को क्रिएटिव बनने और कुछ नया सीखने में मदद करें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़