Advertisement
trendingPhotos2690716
photoDetails1hindi

₹18000 करोड़ का बैंक बैलेंस, प्राइवेट जेट, बुर्ज खलीफा में कई फ्लैट्स...एक ट्वीट से हुआ कंगाल, मात्र ₹74 में बेचनी पड़ी करोड़ों की कंपनी, आज पाई-पाई को मोहताज

ये कहानी उस शख्स की है, जिनसे शून्य से शिखर तक का सफर किया, आलीशान जिंदगी जी. अपने दम पर अरबों का साम्राज्य बनाया और फिर एक छोटी सी गलती की वजह से सब खाक कर दिया.

BR Shetty

1/7
 BR Shetty

BR Shetty: ये कहानी उस शख्स की है, जिनसे शून्य से शिखर तक का सफर किया, आलीशान जिंदगी जी. अपने दम पर अरबों का साम्राज्य बनाया और फिर एक छोटी सी गलती की वजह से सब खाक कर दिया. अभावों से अमीरी के शिखर पर पहुंचने की कहानी आपने कई बार सुनी होगी, लेकिन आज के किस्से में एक शख्स पहले गरीब से अमीर बनता है और फिर एक ट्वीट की वजह से उसकी सारी संपत्ति शून्य में बदल जाती है. किस्सा है भारतीय कारोबारी  बीआर शेट्टी की...पढ़ें-₹4555 करोड़ का बैंक बैलेंस, मां की सहेली से की शादी, 60 की उम्र में एक्ट्रेस से प्यार...भारत में IPL शुरू करने वाला ललित मोदी कैसे बना भगोड़ा?

जीरो से बने हीरो

2/7
 जीरो से बने हीरो

 

अपनी  मेहनत, दृढ़ संकल्प और सही अवसरों का फायदा उठाकर सफलता के शिखर पर  न्यू मेडिकल सेंटर (एनएमसी) और यूएई एक्सचेंज और फिनाब्लर जैसी कंपनियों के संस्‍थापक बीआर शेट्टी ने कुछ ही सालों में अरबों का साम्राज्य बना लिया. साल 2019 में फोर्ब्‍स की सौ सबसे अमीर भारतीयों की लिस्‍ट में शामिल हो गए.  1942 को कर्नाटक के उडुपी जिले के कापू शहर में साधारण परिवार में जन्‍में शेट्टी ने अपने करियर की शुरुआत एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर की. दवाईयां बेचने वाले शेट्टी से कभी सोचा नहीं था कि वो एक दिन दवाईयों की कंपनियां खड़ी कर देंगे.  

31 साल में बन गए बिजनेसमैन

3/7
 31 साल में बन गए बिजनेसमैन

  31 साल की उम्र में वो महज 8 डॉलर (लगभग 665 रुपये) लेकर बेहतर अवसरों की तलाश में दुबई पहुंचे.  वहां सेल्समैन की नौकरी की, घर-घर जाकर दवाइयां बेची. यहीं से उन्होंने अपना संपर्क अच्छे और प्रभावशाली लोगों ने साथ बनाना शुरू किया और कुछ ही सालों में अपना अस्‍पताल बना लिया जिसे उनकी डॉक्‍टर पत्‍नी संभालती थी. दुबई में 1975 में उन्होंने न्यू मेडिकल सेंटर (एनएमसी) हेल्थ की नींव रखी, ये यूएई में पहला निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता कंपनी थी. कुछ ही सालों में यह कंपनी दुबई की बड़ी कंपनियों में शामिल हो गई. 

 

खड़ी कर दी एक और बड़ी कंपनी

4/7
 खड़ी कर दी एक और बड़ी कंपनी

 

उन्होंने देखा कि  यूएई में रहने वाले भारतीय प्रवासियों को अपने घर-परिवारों को पैसे भेजने में दिक्कत होती है, उन्होंने इसे देकथे हुए फाइनेंशियल सर्विस देने वाली कंपनी यूएई एक्सचेंज की शुरुआत की. कुछ ही सालों में यह कंपनी करेंसी एक्सचेंज और फाइनेंशियल सर्विसेस के सेक्टर में बड़ा नाम बन गई . साल 2016 में यूएई एक्‍सचेंज के 31 देशों में 800 ऑफिसेस खुल गए. फिर साल 2003 में बीआर शेट्टी ने फार्मास्‍यूटिकल कंपनी एनएमसी नियोफार्मा शुरू की.

अथाह दौलत

5/7
अथाह दौलत

 कंपनियां खुलती रही और शेट्टी का बैंक बैलेंस बढ़ता रहा. उनकी कुल संपत्ति एक समय 3 बिलियन डॉलर (लगभग 20,000 करोड़ रुपये) तक पहुंच . उनका राज हेल्थ, फाइनेंस, रियल एस्टेट तक फैल चुका था. वो दुनिया के सबसे अमीर कन्नड़ लोगों में शामिल हो गए. लग्जरी लाइफ जीने वाली शेट्टी के पास कई  रोल्स रॉयस कारें और निजी जेट,  बुर्ज खलीफा में 25 मिलियन डॉलर में दो प्लोर खरीदे थे, दुबई में कई विला थे. 

एक ट्वीट से बदल गया पूरा सीन

6/7
 एक ट्वीट से बदल गया पूरा सीन

 

सब ठीक चल रहा था लेकिन साल 2019 के बाद हालात ऐसे बदले की उन्हें अपनी 12,400 करोड़ रुपये की कंपनी को सिर्फ 74 रुपये में बेचना पड़ा.  दरअसल  साल 2019 में यूके बेस्ड फर्म मड्डी वार्ट्स (Muddy Waters) ने एक ट्वीट कर बीआर शेट्टी की कंपनियों पर गंभीर आरपो लगाए. मड्डी वार्ट्स को करसन ब्लॉक नाम का एक शॉर्ट सेलर चलाता था. इस शॉर्ट सेलर कंपनी ने ट्वीट कर एक रिपोर्ट पेश की, जिसमें बताया कि बीएर शेट्टी की कंपनी के ऊपर 1 बिलियन डॉलर का कर्ज है, जिसे उन्होंने लोगों और अपने निवेशकों से छिपा रखा है. ये सब ठीक वैसा ही थी, जैसे हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप के साथ किया था.  

एक ट्वीट से बंटाधार, 12000 करोड़ की कंपनी सिर्फ 74 रुपये में बेची

7/7
 एक ट्वीट से बंटाधार, 12000 करोड़ की कंपनी सिर्फ 74 रुपये में बेची

 

 मड्डी वॉटर्स ने आरोप लगाया कि शेट्टी ने कर्ज को छिपाया और कैश फ्लो के आंकड़ों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया. इस खुलासे के बाद शेट्टी की कंपनियों के शेयर क्रैश हो गए. हालात ऐसे बने की बीआर शेट्टी को अपनी 12,478 करोड़ रुपये की कंपनी को महज 74 रुपये में इजरायल-यूएई कंसोर्टियम के हाथों बेचना पड़ा. इसके बाद यूएई के सेंट्रल बैंक ने उनके बैंक खातों को निलंबित कर दिया. उनके उद्यमों को ब्लैकलिस्ट में शामिल कर दिया गया.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;