वैदिक पंचांग के मुताबिक, 09 मई की रात को 10 बजकर 58 मिनट पर एक-दूसरे से 30 डिग्री पर होकर बुध और शनि इस योग का निर्माण करेंगे. बुध और शनि के इस द्विद्वादश योग से सभी राशियों पर शुभ प्रभाव पड़ेगा. लेकिन 5 राशि वालों को ज्यादा लाभ मिलेगा.
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब कुंडली में एक-दूसरे से दो ग्रह दूसरे और बाहरवें भाव में हों या एक-दूसरे से 30 डिग्री पर संचरण कर रहे हों तो द्विद्वादश योग बनता है.
शनि-बुध का द्विद्वादश योग कन्या राशि वालों के लिए बेहद शुभ और लाभकारी माना जा रहा है. इस योग के प्रभाव से कारोबार और नौकरी में तरक्की देखने को मिलेगी. व्यापार में आर्थिक लाभ के कई योग हैं.
शनि-बुध का द्विद्वादश योग कन्या राशि वालों के लिए बेहद शुभ और लाभकारी माना जा रहा है. इस योग के प्रभाव से कारोबार और नौकरी में तरक्की देखने को मिलेगी. व्यापार में आर्थिक लाभ के कई योग हैं.
तुला राशि के जातकों को इस योग से शुभ फल मिलेगा. आपकी लंबे समय से चली आ रही दिक्कतों का अंत होगा. आपकी कार्यशैली में निखार आएगा. प्रतियोगी परीक्षा या सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों को सफलता मिलेगी और प्रॉपर्टी संबंधी समस्या दूर होगी.
मकर राशि के जातक धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होंगे. परिवार के साथ अच्छा समय गुजरगा, परीक्षी में सफलता मिलेगी, पिता का साथ मिलेगा. यात्रा के योग हैं और संतान की प्राप्ति होगी.
कुंभ राशि के जातक दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताएंगे. जीवन में खुशियां आएंगी. हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. आत्मविश्वास बढ़ेगा और आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़